बहुत ही बेवकूफ
थी पिछली सरकार
कोशिश में लगी
हुई थी बनाने में
कागज के टुकड़े से
आदमी का आधार
इतना भी नहीं
समझी देश प्रेम को
कैसे कागज में
उतारा जायेगा
सारे कागज ही
एक जैसे हों जहाँ
कौन कितना प्रेमी है
ऐसे में कैसे
हिसाब लगाया जायेगा
अब लग रहा है लेकिन
इसका भी समाधान
आसानी से ही
निकल आयेगा
दिखने शुरु हो जायेंगे
जैसे ही पूत के पाँव
पालने से बाहर
उसी को देख कर
देश प्रेम निर्धारित
कर लिया जायेगा
स्केल मिलेगा
नापने का कुछ
पुराने प्रेमियों को
उनसे नापने के लिये
इशारा दिया जायेगा
उन में से ही होगा
बताने वाला भी
कितने अंकों के साथ
देश प्रेमी होने के लिये
कोई योग्यता हासिल
कर ले जायेगा
देश प्रेम को अंदर
छुपाने वाले को
नोटिस दे दिया जायेगा
लोकपाल शोकपाल
आये या ना आ पाये
अपने पाल अपने सँभाल
बिल सबसे पहले
बहुमत से पास हो कर
सामने से आ जायेगा
अभिमन्यू कब से
सीख रहे थे पेट के अंदर
बाहर आने के बाद
उनका कमाल
‘उलूक’ देख लेना
तू भी बहुत जल्दी
अपने सामने सामने
ही देख पायेगा ।
थी पिछली सरकार
कोशिश में लगी
हुई थी बनाने में
कागज के टुकड़े से
आदमी का आधार
इतना भी नहीं
समझी देश प्रेम को
कैसे कागज में
उतारा जायेगा
सारे कागज ही
एक जैसे हों जहाँ
कौन कितना प्रेमी है
ऐसे में कैसे
हिसाब लगाया जायेगा
अब लग रहा है लेकिन
इसका भी समाधान
आसानी से ही
निकल आयेगा
दिखने शुरु हो जायेंगे
जैसे ही पूत के पाँव
पालने से बाहर
उसी को देख कर
देश प्रेम निर्धारित
कर लिया जायेगा
स्केल मिलेगा
नापने का कुछ
पुराने प्रेमियों को
उनसे नापने के लिये
इशारा दिया जायेगा
उन में से ही होगा
बताने वाला भी
कितने अंकों के साथ
देश प्रेमी होने के लिये
कोई योग्यता हासिल
कर ले जायेगा
देश प्रेम को अंदर
छुपाने वाले को
नोटिस दे दिया जायेगा
लोकपाल शोकपाल
आये या ना आ पाये
अपने पाल अपने सँभाल
बिल सबसे पहले
बहुमत से पास हो कर
सामने से आ जायेगा
अभिमन्यू कब से
सीख रहे थे पेट के अंदर
बाहर आने के बाद
उनका कमाल
‘उलूक’ देख लेना
तू भी बहुत जल्दी
अपने सामने सामने
ही देख पायेगा ।