उलूक टाइम्स: अत्याचार
अत्याचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अत्याचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

बलात्कार चीत्कार व्यभिचार पर स्मारक बनें खूब बने बनाने बनवाने में किसलिये करना है और क्यों करना है कुछ भी विचार


क्या किया जाये बहुत बार होता है
लिखा जाये या नहीं लिखा जाये

होता है होता है
एक पूरा आदमी हो जाने से ही
सब कहाँ होता है

जैसे कि एक कच्ची रह गई सोच में हो
वही सब कुछ
जो किसी और की सोच से बाहर
आता हुआ तो दिखता है
पर अपनी ऊपर की मंजिल में ही बस
उसका पता नहीं मिलता है

होता है होता है
जैसे कि बहुत सी चीज अजीब लगती होती हैं
होती हुई अपने ही आस पास
पर बनती हैं इतिहास
बैचेनी होने लगती है देख देख कर कभी
और कुछ कुछ होता है

इतिहास हो जाती हैं आदत हो जाती है
फिर कुछ नहीं होता है
आदत हो गई होती है सब कर रहे होते हैं
कुछ नहीं कह रहे होते हैं

एक सामान्य सी ही बात हो जाती है
समझ में नहीं भी आती है तब भी
बहुत अच्छी तरह आ रही है
देखी और दिखाई जाती है
दिखाना पड़ता है

जैसे अपनी और अपनों की ही बात हो जा रही है
कहा नहीं भी जाता है पर जमाना मान जाता है

शहीदों की चिताओं पर लगने वाले मेलों की बात
एक इतिहास हो जाता है

जमाना बदलता है 
बलात्कार व्यभिचार अत्याचार और
ना जाने क्या क्या
सब पर ही बनाया जाता है

स्मारक दर स्मारक
स्मारक के ऊपर स्मारक चढ़ाया जाता है
कुछ समझ में आता भी है
कुछ समझ में नहीं भी आता है ।

चित्र साभार: www.clipartlogo.com

बुधवार, 1 फ़रवरी 2012

मौन की ताकत

कुछ
मौन रहे
कुछ रहे
चुप चुप

कुछ
लगे रहे
कोशिश में

लम्बे
अर्से तक
उनको
सुनने की
छुप छुप

पर
कहां
कैसे सुन पाते

कोई
मूड में
होता
सुनाने के
जो सुनाते

एक
लम्बे दौर
का आतंक
अत्याचार
भ्रष्टाचार

धीरे धीरे
चुपचाप
गुमसुम
बना देता है

हिलता
रहता मौन

अंदर से
सिमटते
सिमटते

अपने
को ठोस
बना देता है
मजबूत
बना देता है

ऎसे
मौन की
आवाज

कोई
ऎसे ही

कैसे
सुन सकता है

वो
जो ना
बोल सकता है

ना कुछ
कह सकता है

ऎसे
सारे मौन
व्यक्त
कर चुके हैं

अपने अपने
आक्रोश

बना चुके हैं
एक कोश

किसने
क्या कहा
किसने
क्या सुना
कोई नहीं
जान पायेगा

पर
हरेक
का मौन

एक होकर
अपनी बात

सबको
एक साथ
चिल्ला चिल्ला
के सुनायेगा

आतंकियों
भ्रष्टाचारियों
अत्याचारियों को

पता है
मौन की बात

अब ये
सारे लोग

खुद
आतंकित
होते चले जायेंगे

मौन
ने बोये हैं
जो बीज
इस बीच

प्रस्फुटित होंगे

बस
इंतजार है
कुछ और
दिनो का

धीरे धीरे
सारे मौन
खिलते
चले जायेंगे

किसका
कौन सा
मौन रहा होगा

कोई कैसे
जान पायेगा

जब
सब से
एक सा
एक साथ
प्रत्युत्तर पायेगा

खिलेगा
मौन का फूल

महकेगा

आतंक
अत्याचार
व्यभिचार
भ्रष्टाचार
की जमीन पर

ठीक
उसी कमल
की तरह

जिसे
कीचड़ में
भी खिलना
मंजूर होता है

मौन
मुखरित होगा

मौन
सुनेगा
मौन के गीत

मौन गायेगा
मौन मुस्कुरायेगा ।