उलूक टाइम्स: अब
अब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

तितली उड़ तोता उड़ कौआ उड़ पेड़ उड़

तितली उड़ तोता उड़ कौआ उड़
कहते कहते बीच में 
पेड़ उड़ कह जाना

सामने वाले के पेड़ उड़ कहते ही 
तालियाँ बजाना

बेवकूफ बन गया 
पेड़ उड़ कह गया
सोच सोच के बहुत खुश हो जाना

ऎसे ही 
बचपन के खेल और तमाशों का
धीरे धीरे धुंधला पड़ते चले जाना

समय की बलिहारी
कोहरे का धीरे धीरे हटते चले जाना

गुणा भाग करते करते
उम्र निकाल ले जाना
पेड़ नहीं उड़ता है सबको समझाना

परीक्षा करवाना परीक्षाफल का आना

पेड़ उड़ कहने वालों का
बहुत ज्यादा अंको से पास हो जाना 

तितली तोते कौऎ उड़ कहने वालों का
ढेर हो जाना

लोक और उनके तंत्र का 
उदाहरण सहित समझ में आ जाना ।