उलूक टाइम्स: औकात
औकात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
औकात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

‘उलूक’ अच्छा किया कल के ही दिन कुछ नहीं लिखा था



रोज 
वैसे भी 
कौन लिखता है 
आज कल 

कल भी 
कुछ नहीं लिखा था 

कल ही 
बहुत कुछ लिखना था 

फिर भी नहीं लिखा था 

आसमान 
लिखने की इच्छा थी 

नीला साफ धुला हुआ ना भी सही 
कुछ धुँधलाया हुआ सा कहीं 

बस नहीं लिखा था 
तो नहीं ही लिखा था 

कतार में लगा था आसमान भी 
आँख थोड़ी सी उठाई तो थी 
थोड़ा सा किनारा कहीं दूर 
किसी के पीछे खड़ा सा दिखा था 

अजीब बात नहीं थी 
बातें अजीब होती भी नहीं है 
आदमी अजीब हो जाता है 

कतार में होने से क्या हो जाता है 
कतार जा कर कतार में मिल जाती है 
कैदी सौ गुनाह माँफ कर दिया जाता है 
कतारें जमीन में लोटना शुरु हो जाती हैं 
जमीन जमीन फैला हुआ आसमान हो जाता है 

अब आसमान का क्या कसूर फिर 

गलती देखने वाले की हो जाती है 
सीधे आसमान की ओर 
जब मन करे देखना शुरु हो जाता है 

आखिर 
औकात भी कोई चीज होती है 
जमीन से आसमान 
ऐसे ही थोड़ा सबको नजर आता है 

बेशरम 
जमीन से देखना शुरु करना क्यों नहीं सीखा था

बात कुछ लिखने की थी 
वो भी गुजरे कल के दिन की थी 

कल
सबने कुछ ना कुछ
कहीं ना कहीं 
थोड़ा सा या बहुत ज्यादा सा
कतार कतार लिखा था 

कतार में किसी के पीछे 
सिमट लिया था हर कोई 
किसी के नाम पर 
कुछ बनाने के जुनून का 
एक सिरा पकड़े हुऐ एक नाम 
आसमान होता दिखा था 

बहुत साफ साफ जर्रे जर्रे के जर्रे ने 
खुद ही लिखा था 

आसमान
इसलिये तो कतार में लगा था 

‘उलूक’
अच्छा किया 
कल के ही दिन 
कुछ नहीं लिखा था। 

चित्र साभार: https://www.123rf.com/

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

बिना झंडे के लोग लावारिस हो रहे हैं

चेहरे
दिखा
करते
थे कभी
आज झंडे
हो रहे हैं

उग रहे
हैं झंडे
बेमौसम
बिना पानी
झंडे ही झंडे
हो रहे हैं

चल रहे हैं
लिये हाथ में
डंडे ही डंडे
कपड़े रंगीले
हरे पीले
गेरुए
हो रहे हैं

धनुष है
ना तीर है
निशाने
सपनों
में लिये
अपने अपने
जगह जगह
गली कोने
अर्जुन
ही अर्जुन
हो रहे हैं

शक्ल
अपनी
आईने में
देखने से
सब के ही
आजकल
परहेज
हो रहे हैं

सच्चाई
सामने
देख कर
क्योंकि
कई क्लेश
हो रहे हैं

उग रहे हैं
रोज झंडे
चेहरों के
ऊपर कई
बस चेहरे
हैं कि
बेनूर हो
रहे हैं

खेत अपने
लिये साथ
में वो हैं
किसान
हो रहे हैं

झंडे लिये
हाथ में
किसी के
खेत में
कोई झंडे
बो रहे हैं

बिना डंडे
बिना झंडे
के बेवकूफ
सो रहे हैं

गली मोहल्ले
में तमाशे
करने वाले
अपनी किस्मत
पे रो रहे हैं

देश के लिये
इक्ट्ठा कर
रहे हैं झंडे
झंडों को
इधर भी
उधर भी

झंडे के
ऊपर भी
झंडे और
नीचे भी
झंडे हो
रहे हैं

इन्सान
की बात
इन्सानियत
की बात
फजूल की
बात है
इन दिनों
‘उलूक’

औकात की
बात कर
बिना झंडे
के लोग
लावारिस
हो रहे हैं ।

चित्र साभार: Canstockphoto.com

रविवार, 6 सितंबर 2015

मेंढक और योगिक टर्राना जरूरी है बहुत समझ में आना

एक
ठहरा हुआ
पानी होता है
समुद्र का होता है

एक
टेडपोल
सतह पर
अपने आप को
व्हैल समझने लगे
ऐसा भी होता है

समय
बलिहारी होता है

उसके जैसे
बाकी टैडपोल
उसके लिये
कीड़े हो जाते हैं

क्योंकि
वो नापना
शुरु कर देता है
लम्बाई पूँछ की

भूल
जाता है
बनना सारे
टेडपोलों को
एक दिन मैंढक
ही होता है
टर्राने के लिये
टर्र टर्र
पर
टेडपोल मुँह
नहीं लगाता है
किसी भी
टेडपोल को

बहुत
इतराता है
तैरना
भी चाहता है
तो कहीं अलग
किसी कोने में

भूल
जाता है
किसी दिन जब
सारे टैडपोल
मैंढक हो जायेंगे

कौन बड़ा
हो जायेगा
कौन ज्यादा
बड़ी आवाज
से टर्रायेगा

उस समय
किसका
टर्राना
समुद्र के
नमकीन पानी में
बस डूब जायेगा

कौन सुनेगा
बहुत ध्यान से
टर्राना
और
किसका सुनेगा

कैसा
महसूस
होगा उसे

जब पुराने
उसी के किसी
टेड़ी पूँछ वाले
साथी की पूँछ से

दबा हुआ उसे
नजर आयेगा
टर्राने का इनाम

इसी लिये
कहा जाता है
समय के साथ
जरूरी है औकात
बोध कर लेना

समय
कर दे
अगर शुरु
टर्राना 
उस समय
टेढ़ी पूँछ
को मुँह
ना लगाना
गजब
कर जायेगा

गीता पढ़ो
रामायण पढ़ो
राम नाम जपो
राधे कृष्ण करो
कुछ भी काम
में नहीं आयेगा

समय
खोल देता है
आँखे ही नहीं
आत्मा को भी ‘उलूक’

समझ
सकता है
अभी भी
समझ ले
अपने
कम से कम
चार साथियों को

नहीं तो
अर्थी उठाने
वाला भी तेरी कोई
दूर दूर तक नजर
नहीं आयेगा ।

चित्र साभार: www.frog-life-cycle.com

मंगलवार, 10 जून 2014

ऐसे में क्या कहा जाये जब ऐसा कभी हो जाता है

कभी कभी
सोच सोच 
कर भी
कुछ
लिख
लेना 

बहुत
मुश्किल
हो जाता है 

जब
बहुत कुछ
होते हुऐ भी 

कुछ भी
कहीं भी 
नहीं नजर
आ पाता है 

औकात
जैसे
विषय पर 

तो
कतई
कुछ नहीं 

शब्द
के अर्थ

ढूँढने 
निकल भी
लिया जाये 

तब भी
कुछ भी
हाथ 
में
नहीं
आ पाता है 

सब कुछ
सामान्य
सा 
ही तो
नजर आता है 

कोई
हैसियत
कह जाता है 

कोई
स्थिति प्रतिष्ठा
या
वस्तुस्थिति
बताता है 

पर
जो बात
औकात
में है 

वो
मजा
शब्दकोश
में

उसके 
अर्थ में
नहीं
आ पाता है 

जिसका
आभास
एक नहीं 
कई कई बार
होता 
चला जाता है 

कई कई
तरीकों से 
जो कभी
खुद को खुद 
से
पता चलती है 

कभी
सामने वाले
की 

आँखो की
पलकों
के 

परदों में
उठती 
गिरती
मचलती है 


कुछ भी हो

औकात 
पद प्रतिष्ठा
या
स्थिति
नहीं हो सकती है 

कभी
कुछ शब्द 
बस
सोचने के लिये 
बने होते हैं
यूँ ही 

सोचते ही
आभास 
करा देते हैं 

बहुत गहरे
अर्थों को 

उन्हे बस
स्वीकार 
कर लेना होता है 

‘उलूक’
हर शब्द
का 
अर्थ कहीं हो 
समझने के लिये 

हमेशा जरूरी 
नहीं हो जाता है 

महसूस
कर लेना 
ही
बहुत होता है 

कुछ
इसी तरह भी 

जो जैसा होता है 
वैसा ही
समझ 
में
भी आता है 

औकात
का अर्थ 

औकात ही
रहने 
दिया
जाना ही 

उसकी
गरिमा 
को
बढ़ाता है 

सही मानों में 

कभी कभी 
शब्द ही

उसका 
एक
सही अर्थ 
हो जाता है ।

बुधवार, 7 नवंबर 2012

ले खा एक स्टेटमेंट अखबार में और दे के आ

पागल उल्लू

आज फिर

अपनी
औकात
भुला बैठा

आदत
से बाज
नहीं आया

फिर
एक बार
लात खा बैठा

बंदरों के
उत्पात पर
वक्तव्य
एक छाप

बंदरों के
रिश्तेदारों के

अखबार
के दफ्तर
दे कर
आ बैठा

सुबह सुबह
अखबार में

बाक्स में
खबर
बड़ी सी
दिखाई
जब पड़ी

उल्लू के
दोस्तों के
फोनो से

बहुत सी
गालियाँ
उल्लू को
सुनाई पड़ी

खबर छप
गई थी

बंदरों के
सारे
कार्यक्रमों
की फोटो
के साथ

उल्लू
बैठा था
मंच पर

अध्यक्ष
भी बनाया
गया था

बंदरों के
झुंड से
घिरा हुआ

बाँधे
अपने
हाथों
में हाथ ।