मत नाप लिखे
हुऐ वाक्यों की
लम्बाई को
पैमाना हाथ
में लेकर अपने
कुछ भी तो कहीं
भी नहीं होना है
दो इंच बड़ा भी
हो जाये या
तीन इंच आगे
या पीछे से कहीं
कम भी अगर
कहीं किसी बात
को होना है
इधर का इधर
और
उधर का उधर
बस बहस के लिये
कैमरे के सामने
बैठ कर दिखाने
सुनाने का रोना है
नहीं समझेगा
फिर भी पता है
तुझे तेरे अपने
फटे में खुद ही
हाथ डाल कर
सोचना अपने
ही खेलने के लिये
कोई खिलौना है
लिख कुछ
बोल कुछ
दिखा कुछ
बता कुछ
छपा कुछ
दे कुछ
दिला कुछ
पता किसी को
कुछ भी
नहीं होना है
काले कोयले का
धुआँ सफेद
राख सफेद
बचा कहीं उसके
बाद कहीं कुछ
नहीं होना है
लगा रह देखने में
कुछ कलाबाजी
कुछ कलाकारी
दिखना सब
सफेद है
साफ सुथरा
कुछ दिनो के बाद
कौन सा किस को
कहाँ उसी जगह पर
लम्बे समय तक
खसौटे गये को
दिखने दिखाने
के लिये रहना है
‘उलूक’
की आदत है
उसको भी
कुछ भी
कभी भी
कहीं भी
कहने के लिये
ही बस
कुछ कहना है ।
चित्र साभार: www.canstockphoto.com
हुऐ वाक्यों की
लम्बाई को
पैमाना हाथ
में लेकर अपने
कुछ भी तो कहीं
भी नहीं होना है
दो इंच बड़ा भी
हो जाये या
तीन इंच आगे
या पीछे से कहीं
कम भी अगर
कहीं किसी बात
को होना है
इधर का इधर
और
उधर का उधर
बस बहस के लिये
कैमरे के सामने
बैठ कर दिखाने
सुनाने का रोना है
नहीं समझेगा
फिर भी पता है
तुझे तेरे अपने
फटे में खुद ही
हाथ डाल कर
सोचना अपने
ही खेलने के लिये
कोई खिलौना है
लिख कुछ
बोल कुछ
दिखा कुछ
बता कुछ
छपा कुछ
दे कुछ
दिला कुछ
पता किसी को
कुछ भी
नहीं होना है
काले कोयले का
धुआँ सफेद
राख सफेद
बचा कहीं उसके
बाद कहीं कुछ
नहीं होना है
लगा रह देखने में
कुछ कलाबाजी
कुछ कलाकारी
दिखना सब
सफेद है
साफ सुथरा
कुछ दिनो के बाद
कौन सा किस को
कहाँ उसी जगह पर
लम्बे समय तक
खसौटे गये को
दिखने दिखाने
के लिये रहना है
‘उलूक’
की आदत है
उसको भी
कुछ भी
कभी भी
कहीं भी
कहने के लिये
ही बस
कुछ कहना है ।
चित्र साभार: www.canstockphoto.com