बिल्ली चूहे और
बिल्ली के गले में
घंटी बांधने की कहानी
बहुत पुरानी जरूर है
पर कहानी ही है
ना कभी किसी
बिल्ली के घंटी बंधी
ना चूहों की हिम्मत
कभी इतनी बनी
आदमी के दिमाग की
खुराफातों की बातें
किसी के समझ में आई
और उसने बिल्ली चूहे
के ऊपर घंटी एक मार
कर एक कहानी बनाई
कहानी तो कहानी होती है
सच सच होता है
क्या किया जाये अगर
एक चूहों के जमघट के
कुछ टेढ़े मेढ़े कमजोर चूहे
कहीं से कुछ लम्बी मूँछें
और कहीं से कुछ लम्बी
पूँछें मार कर लायें
अपने ही घर से चोरी गई
कुछ मलाई से उनको
कुछ अपने और कुछ अपने
कुछ चमचों पर चिपका
कर बिल्ली हो जायें
चारों और बिल्लियों
का डर फैलायें
तितर बितर हुऐ चूहे
अपने ही बीच के
कुछ चूहों के डर से
हलकान हो कर घंटी
के सपने देखना
शुरु हो जायें
इस सब को समझें
बिल्ली कभी नही थी
घंटी जरूर थी
चूहों के बीच किसी
एक दो चूहों के गले में
घंटी बधने बधाने की
नई कहानी बनायें
बिल्ली और घंटी वाली
पुरानी कहानी में
संशोधन करने के लिये
संसद में प्रस्ताव
पास करवायें ।
चित्र साभार: members.madasafish.com
बिल्ली के गले में
घंटी बांधने की कहानी
बहुत पुरानी जरूर है
पर कहानी ही है
ना कभी किसी
बिल्ली के घंटी बंधी
ना चूहों की हिम्मत
कभी इतनी बनी
आदमी के दिमाग की
खुराफातों की बातें
किसी के समझ में आई
और उसने बिल्ली चूहे
के ऊपर घंटी एक मार
कर एक कहानी बनाई
कहानी तो कहानी होती है
सच सच होता है
क्या किया जाये अगर
एक चूहों के जमघट के
कुछ टेढ़े मेढ़े कमजोर चूहे
कहीं से कुछ लम्बी मूँछें
और कहीं से कुछ लम्बी
पूँछें मार कर लायें
अपने ही घर से चोरी गई
कुछ मलाई से उनको
कुछ अपने और कुछ अपने
कुछ चमचों पर चिपका
कर बिल्ली हो जायें
चारों और बिल्लियों
का डर फैलायें
तितर बितर हुऐ चूहे
अपने ही बीच के
कुछ चूहों के डर से
हलकान हो कर घंटी
के सपने देखना
शुरु हो जायें
इस सब को समझें
बिल्ली कभी नही थी
घंटी जरूर थी
चूहों के बीच किसी
एक दो चूहों के गले में
घंटी बधने बधाने की
नई कहानी बनायें
बिल्ली और घंटी वाली
पुरानी कहानी में
संशोधन करने के लिये
संसद में प्रस्ताव
पास करवायें ।
चित्र साभार: members.madasafish.com