उलूक टाइम्स: चप्पल
चप्पल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चप्पल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 अक्तूबर 2013

सबसे बड़ा सच तो झूठ होता है

सच को बस छोड़कर
सब कुछ चलता हुआ दिखाई देता है

सच सबके पास होता है 
जेब में कमीज और पेंट की
हाथ में कापी और किताब में

एक के सच से दूसरे को
कोई मतलब नहीं होता है

अपने अपने सच होते हैं
सब का आकार अलग होता है
सच किसी के पैर की चप्पल या जूता होता है

एक का सच 
दूसरे के काम का नहीं होता है 
कोई किसी के सच के बारे में
किसी से कुछ नहीं कहता है

हाँ झूठ बहुत ही मजेदार होता है
सब बात करते हैं झूठ की
झूठ का आकार नहीं होता है
एक का झूठ दूसरे के भी
बहुत काम का होता है

पर किसी को पता नहीं होता है
झूठ कहाँ होता है

सूचना का अधिकार
झूठ को ढूंढने का ही हथियार होता है 
सबसे ज्यादा चलता हुआ
वही दिख रहा होता है

सच
बेवकूफ
मैं सच हूं सोच सोच कर
एक जगह ही बैठा होता है

जहाँ पहुचने की कोई सोच भी नहीं सकता है
झूठ वहाँ जरूर पहले से ही पहुंचा होता है
झूठ के पैर नहीं होते है
'उलूक'
बहकाने के लिये ही
शायद यूँ ही कह दिया होता है । 

चित्र साभार: https://www.megapixl.com/

मंगलवार, 22 मई 2012

चप्पल और ओपन हार्ट

हृदयाघात
होने का
जैसे ही
हुवा अंदेशा

लल्लू
शहर छोड़
हार्ट केयर
सेंटर पहुंचा

ऎंजियोग्राफी
की नौबत आई

डाक्टर ने
ओपन हार्ट
सर्जरी की
राय बनाई

तुरंत ही
कर दिया जायेगा

बस
पाँच से
छ: लाख
का ही खर्चा
इसमें आ जायेगा

क्या
करता बेचारा
किस्मत का मारा

आपरेशन
थियेटर को
जब ट्राली
ले जायी
जा रही थी

लल्लू
को अपनी
हवाई चप्पल
की चिंता
सताये जा रही थी

डाक्टर साहब
आपरेशन
थोड़ा सा
टलवा दीजिये

मेरे भाई से
मेरी चप्पल
पहले आप
सम्भलवा दीजिये

नामी सर्जन
बिल्कुल
भी नहीं
तिलमिलाया

बस
थोड़ा सा
मुस्कुराया

चप्पलों
को एक
पोलिथिन
लाकर

खुद
उस में
बंधवाया

लल्लू को
दिखा कर
बाहर खड़े
उसके भाई
पप्पू के हाथ
में थमा आया

चप्पल
देख कर पप्पू
थोड़ी देर को चकराया

फिर जा कर
चप्पल की थैली
रिसेप्शन के
एक कोने में
रखकर चला आया

आपरेशन
चल रहा था
पप्पू भी
सोफे में
लेटा लेटा
जम्हाइयाँ
भर रहा था

इतने में
पप्पू की बेगम
पप्पी
वहाँ पर आई

पप्पू ने
पप्पी को
सारी बात
फटाफट समझाई

वो जब
रिसेप्शन
पर जाकर
देख के आई

चप्पल
की थैली
वहाँ से
गायब देख कर

घबरा के
लौट के आई

उधर
आपरेशन चलता
चला जा रहा था

इधर
चप्पल का
गायब होना
पप्पू और
पप्पी का चैन
उडा़ता जा रहा था

पप्पी ने
अचानक
दिमाग अपना
खुजलाया

रिसेप्शन
पर जा कर
ह्ल्ला जोर से मचाया

सी सी टी वी
खुलवाने का
जब भय दिखाया

दरवाजे पर
खड़ा दरबान
तुरंत थैला लेकर आया

बोला
मैने आपकी
चप्पलों का
बहुत ख्याल रखा था

इसी लिये
इसको संभाल
के अपने पास रखा था।