उलूक टाइम्स: हकीकत
हकीकत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हकीकत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 जुलाई 2015

हाशिये भी बुरे नहीं होते हैं अगर खुद ही खींचे गये होते हैं

हाशिये खुद ही बनें
खुद के लिये खुद ही
समझ में आ जायें
खुद चला चले कोई
मानकर कुछ
निशानों को हाशिये
और फिर खुद ही
खींच ले लक्ष्मण रेखा
हाशिये के पार
निकल लेने के बाद
सोच कर कि भस्म
वैसे भी कोई नहीं होता
रावण तक जब
नहीं हो सका
हाशियों में धकेलने
के मौके की तलाश में
रहने वालों के लिये
हाशिये माने भी
नहीं रखते हैं
एक जैसे ही रेंगते हुऐ
समझ में आने वाले
समझ लेते हैं रेंगना
एक दूसरे का बहुत
ही आसानी से
बहुत जल्दी और
आनन फानन में
खींच देते हैं एक
काल्पनिक हाशिया
सीधा खड़ा होने की
कोशिश में लगे
हुऐ के लिये और
जब तक समझ पाये
जमीन की हकीकत
खड़े होने की कोशिश
में धकियाये हुआ
हाशिये के पार से
देखता हुआ नजर
आता है खुद को ही
लक्ष्मण भी नहीं
होता है कहीं
रेखाऐं भी दिखती
नहीं हैं बस
महसूस होती हैं
क्या बुरा है ऐसे में
सीख लेना ‘उलूक’
पहले से ही खुद ही
चल कर खड़े हो लेना
हाशिये के पार
खुद खींच कर
खुद के लिये
एक हाशिया।

चित्र साभार: www.slideshare.net

शनिवार, 12 जुलाई 2014

लिखने की भी क्लास होती है लिखते लिखते पता हो ही जाता है

कहीं भी कोई
जमीनी हकीकत
नहीं दिखती है
किसी भी पन्ने में
वैसे दिखनी भी
नहीं चाहिये
जो हकीकत है
वो सोच में
नहीं होती है
कहीं भी किसी के
उसके होने ना
होने का पता
कुछ हो जाने
के बाद ही
चलता है
मिट्टी से लिख
देने से कोई
जमीन से थोड़ा
जुड़ा हुआ दिखने
लग जाता है
खूबसूरत और
मासूम चेहरे से ही
ज्यादातर आदमी
धोखे में आ जाता है
कर नहीं सकता है
मान लिया कुछ ऊँचा
हाई क्लास की सोच
को सोचने में खाली
जेब से क्या
चला जाता है
कहा क्या किसी ने
ऊँची सोच का कोई
सरकारी कर कहीं
लगाया जाता है
याद करता क्यों नहीं
अपने से पहली
एक पीढ़ी को
और देखता क्यों नहीं
एक आगे की सीढ़ी को
कितना बदल चुका है
सब कुछ समाज में
भाई समझा कर
कुछ पाने के लिये
ये जमाना अब
कुछ भी कर
लेना चाहता है
एक तू बेशरम है
‘उलूक’
निकल कोशिश तो कर
तेरे कुछ भी लिखे में
बस वही मिडिल क्लास
नजर आता है और
तेरा सब कुछ लिखा
इसी तरह कब
कूड़ेदान में फैंकने
के लायक हो जाता है
देखने वाला कहता
कुछ नहीं है पर
इशारों में बहुत कुछ
बता ही जाता है ।

मंगलवार, 25 सितंबर 2012

सपना कर अपना पूरा कम्पनी बना

अपने
सपनों को
हकीकत
में नहीं
अगर
बदल पाओ

दिमाग
है ना
उसे 
काम
में लाओ

अपने
सपनों के
शेयर बनाओ

कुछ
अपने जैसे
सपने देखने
वालों के
सपनों के
साथ मिलाओ

कम्पनी
एक खड़ी
कर बाजार
में ले आओ

कम्पनी
के सपनों
की ये बात
किसी को
भूल कर भी
मत बताओ

ऎसा
मुद्दा एक
इसके
बाद उठाओ

जिसको
लेकर लोगों
के सपनों को
उकसा पाओ

पार्टी शार्टी
जात पात
भेद भाव
ऊँच नीच
की सोच पर
कुछ दिन
के लिये
विराम लगाओ

मनमोहन
के हो तो
आडवानी जी
वाले के साथ
कुछ दिन बिताओ

माया दीदी
से प्रेम
रखने वाले
मुलायम वाले
की साईकिल
पर बैठे
दिख जाओ

धार्मिक
आस्था भी
कुछ दिन
के लिये
भूल जाओ

एक
दूसरे में
हिल मिल
जाओ

देखने
वाले लोग
पागल हो जायें

कुछ कुछ
ऎसा माहौल
दो चार ही महीनो
के लिये बनाओ

कुछ दिन
मीटिंग सीटिंग
करते हुऎ
नजर आओ

पोस्टर
वोस्टर थोडे़
शहर में
वाओ

अखबार
में कुछ
समाचार
छपवाओ

इन सब
के बीच
काम हो गया
पता चलते ही
गोल हो जाओ

नजर
मत आओ
कम्पनी की टोपी
किसी दूसरे के
सर पर रख जाओ

सन्यासी
हो गये हैं
वो तो कब के
जैसी 
खबर
तुरंत फैलाओ 


जाओ
अब यहाँ
क्या बचा है
किसी और के
सपनो में अपना
सिर मत खपाओ ।