उलूक टाइम्स

रविवार, 16 फ़रवरी 2014

जो सच है उसको उल्टा कर उस की पीठ पर कुछ काम करते हैं



चलिये देश पर चर्चा करते हैं 
देश के नेता पर चर्चा करते हैं 
चर्चा करने में क्या जाता है 
किसे पता है हम अपने घर अपने शहर अपने कार्यालय 
अपने विश्वविद्यालय में क्या करते हैं

देश का नेता जो बनेगा
वो कौन सा हमारी सोच हमारे कामों को
देखने के लिये हमारे घर पर आ रहा है 
घर पर चलो पड़ोसी का जीना कुछ हराम करते हैं

आफिस में किसी पर कोई ऐक्ट को लगा कर 
चलो किसी को बदनाम करते हैं 
जातिवाद होता ही है फैलाने के लिये हमेशा 
उसके लिये कुछ पढ़े लिखे लोग भी कुछ काम करते हैं

स्कूल की कक्षाओं का नाश करते हैं
कौन सा मोदी राहुल या केजरीवाल देखने आ रहा है हो रही हैं कि नहीं
परीक्षाओं का भी इंतकाल करते हैं

एक टोपी या झंडा उठा कर जोर शोर से
कुछ लोगों का जीना हराम करते हैं 

कुछ बहस करते हैं देश के बारे में काम करने की 
किसको पड़ी है काम करने वाले को बेकाम करते हैं
किसी दल का सदस्य बन कर अपने दुश्मन का जीना हराम करते हैं

चलो भी देश का पाठ पढ़ते हैं  कुछ लोगों को पढ़ाते हैं  
अखबार में अपने लोगों के साथ मिलकर कुछ खबर बनाते हैं 
बातें किताब की सारी फैलाते हैं 
काम अपने हिसाब से अपने अपने परिवार के नाम करते हैं 

किसे फुरसत है सोचने की क्या हो रहा है उसके आस पास 
चलो चाँद और सूरज की कुछ बात करते हैं । 

चित्र साभार: http://clipart-library.com/

शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

इस देश में जो शरमाता है वही बेशरम कहलायेगा

पता था ईमानदार
बनकर सरकार
नहीं चला पायेगा
भ्रष्टाचार से चलते
हों जहाँ घर तक
उस देश में कैसे
तुझे ज्यादा दिन
तक मौज मनाने
का आसान मौका
दे दिया जायेगा
अच्छा किया जो
इस्तीफा दे दिया
अब सारे ईमानदारी
के ठेकेदारों के
नाम से दुबारा
टेंडर खुलवाया जायेगा
आम आदमी की टोपी
और आम आदमी का
गाना गा कर आंखिर
कितनी दूर तक
कोई चल पायेगा
बहुत अच्छा किया
जो भी किया
चल सड़क पर आजा
फिर से कुछ नये
क्राँतिकारी गीत सुनायेगा
मीडिया फिर से
टी आर पी के जुगाड़
के लिये तेरी कुछ
नई कहाँनियाँ कुछ
नये नाटक बनायेगा
इस देश में बस
वही टिक पायेगा
जो मुँह में राम
बगल में छुरी दबायेगा
हर मौहल्ले में
जिस देश की
होती है पुराने
चोरों की बहुत
सी गलियाँ
वहाँ किसी भी
नये प्रयोग करने
वाले को इसी तरह
लात मार मार कर
भगा दिया जायेगा
उसके बाद भगाने
वालों का जत्था ही
लगा कर राम और
रहीम के मुखौटे
बेवकूफ जनता को
ईमानदारी से वोट
देने के लिये उकसायेगा
अच्छा किया तूने
बहुत अच्छा किया
पर क्या तू फिर से
गधे की सवारी करने
के लिये दुबारा
गधों के दरबार में
कभी और किसी
दिन हाजिरी लगायेगा
हो सकता है
कुछ तरस खा कर
अगली बार गधा
तुझे हल्की दुलत्ती
लगा कर ही
खुश हो जायेगा
कर फिर कुछ कर
हमारे पास भी
कोई काम
धाम नहीं है
फिर से कुछ
बकवास करने
का एक मौका
हमारे हाथ में
तब भी आ जायेगा ।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

सच सामने लाने में बबाल क्यों हो जाता है

सच कड़वा
होता है
निगला
नहीं जाता है

गांंधी के
मर जाने से
क्या हो जाता है
गांंधीवाद क्या
उसके साथ में
चला जाता है

उसका
सिखाया गया
सत्य का प्रयोग
जब किया जाता है
तो बबाल हो गया
करके क्यों बताया
और
दिखाया जाता है

बहुत बहुत
शाबाशी
का काम
किया जाता है
जब जैसा मन में
होता है वैसा कर
लेने की हिम्मत
कोई कर ले जाता है

उस के लिये
एक उदाहरण
हो जाता है
जो सोचता
वहीं पर है
पर करने
को कहीं
पीछे गली में
चला जाता है

सारे देश में
जब हर जगह
कुछ माहौल
एक जैसा
हो जाता है
ऐसे में  कहीं
किसी जगह से
निकल कर
कुछ बाहर
आ ही जाता है

सच बहुत
दिनों तक
छिपाया
नहीं जाता है

मिर्चा पाउडर का
प्रयोग तो आँसू
लाने के लिये
किया जाता है

देश का दर्द
बाहर ला
कर दिखाने
के लिये कुछ
तो करना ही
पड़ जाता है

संविधान में ही
इस सब
की व्यवस्था
कर लेने में
किसकी
जेब से
पता नहीं
क्या चला
जाता है

जैसा माहौल
सारे देश में
अंदर ही अंदर
छुपा छुपा के
हर दिल में
पाला जाता है

उसे किसी
के बाहर
ला कर
सच्चाई से
दिखा देने
पर क्यों
इतना बबाल
हो जाता है

भारत रत्न
ऐसे ही
लोगों को
देकर
कलयुगी
गांंधी का
अवतार
क्यों नहीं
कह दिया
जाता है

अगर
नहीं हो पा
रहा होता है
इस तरह का
किसी से कहीं

कुछ
सीखने सिखाने
के लिये मास्टर के
पास क्यों नहीं
भेज दिया जाता है

हाथ पैर
चलाये बिना
जिसको बहुत कुछ
करवा देने का
अनुभव होता है
जब ऐसा माना
ही जाता है ।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

जो होना होता है वही हो रहा होता है

कोई भी तो
कुछ नहीं कह
रहा होता है
फिर भी किसी
को कैसे ये लग
रहा होता है
हर समय
कहीं ना कहीं
कुछ ना कुछ
हो रहा होता है
खाना पकता है
खुश्बू आती है
पता चलता है
प्रेशर कूकर हुआ
तो सीटी दे देता है
तेरा कुछ नहीं
हो सकता है
बिना बात के
एक बात की
सौ बात
कर देता है
कई तरह की
बीमारियाँ होती हैं
कई तरह के
बीमार होते हैं
कोशिश की जाती है
इलाज भी होता है
सारे मरीज
मर ही जो
क्या जाते हैं
कुछ की बीमारियों
को डाक्टर ठीक
भी कर देता है
तेरा कुछ नहीं
हो सकता है
तू दवाई की
पर्चियों के ऊपर
भी कुछ ना कुछ
लिख देता है
कहीं भी कुछ
भी नहीं हो
रहा होता है
कोई भी संकेत
नहीं होता है
कुछ तेरे जैसे
लोगों को बस
एक वहम हो
रहा होता है
कोई किसी बात
पर कुछ नहीं
कह रहा होता है
सब कुछ अपनी
जगह पर जैसा था
वैसा ही हो
रहा होता है
बस तुझे ही
कुछ कुछ हमेशा
की तरह का
हो रहा होता है
तेरा सच में
कुछ भी नहीं
हो सकता है
सब के मौज
हो रहे होते हैं
हर कोई खुश
हो रहा होता है
बस एक तू
अपनी आदत
के कारण
कुछ होने या
ना होने पर
रो रहा होता है
तेरा कुछ नहीं
हो सकता है
कुछ होने वाला
होता भी है
तब भी तेरा
जैसा ही बस
कोई यही कह
रहा होता है
हो रहा है जो
कुछ कहीं भी
हो रहा होता है
आँखिर क्यों हो
रहा होता है ।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

सपने लिखने के लिये नहीं देखने के लिये रखना

इतना सब
उट पटांग
लिखने से
अच्छा ये नहीं है
कि कुछ सपने
ही देख लो
कुछ सपने
ही लिख लो
क्या सपने भी
नहीं आते हैं अब
किसे क्या
बताया जाये
किसे क्या
समझाया जाये
सपने किसे
नहीं आते हैं
कहने को सभी
कोशिश करते हैं
बड़े सपने
देखने के लिये
उकसाते भी हैं
पर सपने भी तो
वही सब कुछ
दिखाते हैं जैसा
आस पास अपने
सब देख सुन कर
रोज सो जाते हैं
फिर भी कुछ
सपने अपने
होते ही हैं
किसी से भी
साझा नहीं
किये जाते हैं
रोज बनते हैं
एक नहीं कई
हो जाते हैं
जमा होते रहते हैं
जैसे बैंक के खाते
में चले जाते हैं
कुछ लोग याद
नहीं रखते हैं
कुछ बार बार
देखना चाहते हैं
जैसे एक पुराने
रद्दी अखबार के
ढेर में से कभी
पुराना एक
अखबार निकाल कर
एक पुरानी खबर
ढूँढना शुरु हो जाते हैं
मनमाफिक मिल
गया होता है
चले आते हैं
नहीं मिलता है अगर
अखबार के ढेर से
फिर उलझ जाते हैं
अच्छे होते हैं सपने
ढेर सारे सपनों के
ढेर से उलझना
एक निकालकर उसे
उलटना पलटना
फिर जहाँ से
उठाया गया हो
वहीं उसी जगह
एक तह किये गये
कपड़े की तरह
रख देना
फिर कभी किसी दिन
निकाल कर देख
लेने के लिये
बाकी करने को
बहुत कुछ होता है
करते चले जाना
कुछ इसका गिराना
कुछ उसका लुढ़काना
बस इस सब में
सपने कभी मत
लिख देना
गलती से भी
ऐसी बेवकूफी
भूल कर भी कभी
मत कर जाना
लिखना रोज
यहाँ भी आना |