उलूक टाइम्स

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जिसके नाम के आगे नहीं लगाया जा सके पीछे से हटा कर कुछ उसकी जरूरत अब नहीं रह गयी है

जरा
सा भी

झूठ नहीं है

सच्ची में

सच

साफ
आईने
सा

यही है

जाति धर्म

झगड़े
फसाद
की जड़

रहा होगा
कबीर के
जमाने में

अब तो
सारी जमीन

कीटाणु
नाशक

गंगा जल से
धुल धुला कर

खुद ही
साफ
हो गयी है

नाम कभी
पहचान
नहीं हुऐ

जाति
नाम के पीछे

लगी हुयी
देखी गयी है

झगड़ा
ही खत्म

कर
गया ये तो

नाम
के आगे से
लग कर

सबकी

एक
ही पहचान

कर दी गयी है

पीछे से
धीरे धीरे

रबर से
मिटाना
शुरु कर
चुके हैं

देख लेना
बस कुछ
दिनों में

सारी
भीड़

एक नाम
एक जाति

एक धर्म
हो गयी है

काम
थोड़ा बढ़
गया है

मगर

आधार
पैन में
सुधार करने
के फारम में

नाम के
कॉलम
की जरूरत

अब रह भी
नहीं गयी है

सच में
सोचें

मनन करें

कितनी
अच्छी बात

ये हो गयी है

उलूक
तेरा कुछ
नहीं कर
पायेगा

वो भी

तेरे आगे
कुछ नहीं है

और तेरे
पीछे
भी नहीं है

रात
के अँधेरे में
पेड़ पर बैठ

चौकीदारी
बहुत कर
चुका तू

अब
सब जगह
हो गया

तू ही तू है

बस
तेरी ही
जरूरत
अब

कहीं
आगे

या पीछे

लगाने की

नहीं रह गयी है ।

चित्र साभार: blog.ucsusa.org

रविवार, 31 मार्च 2019

‘उलूक’ हर दिन अपने आईने में देखता है चेहरे पर लिखा अप्रैल फूल होता है

बकवास
करने का


अपना मजा

और 

अपना

एक 
नशा होता है

किसी की
दो चार लोग
सुन देते हैं

किसी
के लिये
मजमा
लगा होता है

नशा
करके
बकवास
करने वाले को

उसके
हर फायदे
का पता होता है

नशा
करता है
एक शराबी

मगर
पीना पिलाना
उसके लिये
जरूरी होता है

कहीं
कुछ नहीं से
निकाल कर
बातों बातों में
सारा कुछ

यूँ ही
चुटकी
में दे देता है

बातों
के नशे में
रहता है
एक नशेड़ी

ऐसा
होता है
पर ये माजरा

करोड़ों में
एक होता है

बातें
होनी हैं
अप्रैल की

मार्च
के बाद का
एक महीना

हर
साल में
एक होता है

विदेशी
कैलेण्डर
विदेशी सोच
विदेशी बातों को

विदेशों में
सोचना होता है

देशी
बातों में
बातें देश
की होती हैं

एक
दिन में
बात का नशा
नहीं होता है

सबकी बात
सबके लिये बात
होने के लिये

उसके
पास
बातों का
जखीरा होता है

सालों
साल से
जिसके लिये

हर दिन
हर महीना
साल का
एक अप्रैल
होता है

फूल
लेकर हाथ में

बातों में
उसको बाँध कर

वो फिर से
हाजिर होता है

जोकर कहें
जमूरा कहें
मदारी कहें
सपेरा कहें

‘उलूक’
हर दिन
अपने
आईने में
देखता है

चेहरे
पर लिखा
अप्रैल फूल
होता है ।


चित्र साभार: https://furniture.digitalassetmanagement.site

गुरुवार, 28 मार्च 2019

जो पगला नहीं पा रहे हैं उनकी जिन्दगी सच में हराम हो गयी है

मरते मरते
उसने कहा

"हे राम"

उसके बाद
भीड़ ने कहा

"राम नाम सत्य है"

कितनों
ने सुना
कितनों
ने देखा

देखा सुना
कहा बताया
बहुत पुरानी
बात हो गयी है

जमाना
कहाँ से कहाँ
पहुँच गया है

सत्य
अब राम ही
नहीं रह गया है

जो
समझ
लिया है
उसकी पाँचों
उँगलियाँ
घी में
घुस गयी हैं

और सर
कहीं
 डालने के लिये

कढ़ाईयों
की इफरात
हो गयी है

वेदना
संवेदना
शब्दों में
उकेर देने
की दुकाने
गली गली
आम हो गयी हैं

एक
दिन की
एक्स्पायरी
का लिखा
लिखाया

उठा कर
ले जा कर
अपनी
दीवार पर
टाँक लेने
वाली दुकाने

हनुमान जी
के झंडे में
लिखा हुआ
जय श्री राम
हो गयी हैं

मंदिर
राम का
रंग हनुमान का

स्कूलों की
किताबों के
जिल्द में
गुलफाम
हो गयी हैं

शिक्षक की
इज्जत उतार कर
उसके हाथ में
थमाने वाले

छात्रों की पूजा

राम
की पूजा
के समान
हो गयी है

मंत्री के साथ
पीट लेना
थानेदार को

खबर
बेकार की एक
पता नहीं क्यों
सरेआम हो गयी है

छात्रों का
कालिख लगाना
एक मास्टर के

और
चुप रहना
मास्टरों की
जमात का

मास्टरों
की सोच का
पोस्टर बन
बेलगाम
हो गयी है

जरूरी है
इसीलिये
लिख देना
रोज का रोज

‘उलूक’

जनता
एक पागल
के पीछे
पगला गयी है

जो पगला
नहीं पा रहे हैं
उनकी जिन्दगी

सच में
हराम हो गयी है ।

चित्र साभार: web.colby.edu

रविवार, 24 मार्च 2019

हर कोई किसी गिरोह में है फिर कैसे कहें आजादी के बाद सोच भी आज आजाद हो गयी है


आजादी 

चुनने की
एक आजाद सोच

पहेली 

नहीं हो गयी है 

सोचने 

की बात है 

सोच
आज क्यों

विरुद्ध
सामूहिक
कर्म/कुकर्म
हो गयी है ।


बर्फी 
के ऊपर
चढ़ाई गयी

चाँदी का
सुनहरा
वर्क हो गयी है

स्वर्ग
हो गयी है
का विज्ञापन है

मगर
बेशर्म
नर्क हो गयी है

अपोहन
की खबर
कौन दे

किसे
सुननी है

व्यस्त
चुनावों में

गुलाम
नर्स हो गयी है

मरेगी
भी नहीं

जिंदा भी
नहीं रहने
दिया जायेगा

बिस्तरे
में पड़ी

बेड़ा गर्क
हो गयी है

गहन
चिकित्सा केंद्र में
है भी

तो भी

कौन सी
किस के लिये

शर्म हो गयी है 

ठंडे हो गये

ज्यादा
लोगों
के देश में

सिर्फ
दो लोगों
के लिये

हर खबर

गर्म
हो गयी है 

पूजा पाठ
नमाज समाज

सोचने
वालों के लिये

फाल्तू
का एक

कर्म
हो गयी है

मन्दिर
के साथ

मसजिद
की बात
करना

सबसे
बड़ा
अंधेर है

अधर्म
हो गयी है 

नंगा होना

नंगई करना

करने धरने
वालों की

सूची में
आने की
शर्त हो गयी है

लोक भी है
तंत्र भी है

लोकतंत्र
की बात

फिर
करनी क्यों

बात ही
व्यर्थ हो गयी है 

जीतना
उसी को है

आज
चुनाव
करवाने
की बात भी

फालतू
सा एक

खर्च
हो गयी है 

मर जायेंगे

लुटेरे
घर मोहल्ले के

हार
पर बात
कहना भी

खाने में

तीखी मिर्च
हो गयी है 

क्या
लिखता है

क्या
सोच है

‘उलूक’ तेरी

समझनी
भी
किसे हैं

बातें सारी

अनर्थ
हो गयी हैं

लूट में

हिस्सेदारी
 लेने वाली

सारी
जनता को

देखता भी
नहीं है

आज

सबसे
समर्थ हो
गयी है । 




शुक्रवार, 22 मार्च 2019

पीना पिलाना बहकना बहकाना दौड़ेगा अब तो चुनावी मौसम हो गया है

आदमी
खुद में ही

जब

आदमी
कुछ कम
हो गया है

किसलिये
कहना है

रंग
इस बार
कहीं गुम
हो गया है

खुदाओं
में से

किसी
एक का

घरती
पर जनम
हो गया है

तो
कौन सा
किस पर

बड़ा
भारी
जुलम
हो गया है

मन्दिर
जरूरी नहीं

अब
वो भी

तुम
और हम
हो गया है

समझो

भगवान
तक को

इन्सान
होने का
भ्रम
हो गया है

झूठ
खरपतवार

खेतों में
सच के

सनम
हो गया है

काटना
मुश्किल
नहीं है

रक्तबीज
होने का
उसके

वहम
हो गया है

होली
के जाने का

क्यों रे
‘उलूक’

तुझे

क्या गम
हो गया है

पीना
पिलाना

बहकना
बहकाना

दौड़ेगा

अब तो

चुनावी
मौसम
हो गया है ।

चित्र साभार: https://miifotos.com