सोमवार, 21 सितंबर 2009

जलन

चारों तरफ बज रही शहनाई है
मेरे घरोंदे में चाँदनी उतर आई है ।

पड़ोसी के चेहरे पे उदासी छाई है
लगता है 
उनको चाँद ने घूस खाई है ।

मेरे कुत्ते की जब से बड़ रही लम्बाई है
पड़ोसन बिल्ली के लिये टोनिक लाई है ।

कितनी मुश्किल से बात छिपाई है
लेकिन वो तो पूरी सी बी आई है ।

पंडित जी की बढ़ गयी कमाई है
बीबी ने दरवाजे पे मिर्ची लटकाई है ।

13 टिप्‍पणियां:

  1. आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है. आपके नियमित लेखन के लिए अनेक शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग जगत में स्वागत हैं आपका.........आपको हमारी शुभकामनायें
    सतत लेखन के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. चिटठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. सार्थक लेखन के लिए शुभकामनाएं. जारे रहें.
    ---

    Till 25-09-09 लेखक / लेखिका के रूप में ज्वाइन [उल्टा तीर] - होने वाली एक क्रान्ति!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपका गावं बड़ा प्रसिद्द हैं इसका नाम बचपन से सुनते आये हैं,क्योंकि प्राइमरी में हिंदी में एक पाठ था "अब्बू खां की बकरी" उसका गावं अल्मोडा ही बताया गया हैं,वो आज भी कोर्स हैं,लेकिन देखा नहीं हैं,कभीदेखेंगे,

    जवाब देंहटाएं
  5. मिर्ची लटकाने वाली बीवी किसकी है
    जरूर भाभी जी रही होंगी

    जवाब देंहटाएं
  6. चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.

    गुलमोहर का फूल

    जवाब देंहटाएं
  7. .
    .
    .
    " पंडित जी की बढ़ गयी कमाई है
    बीबी ने दरवाजे पे मिर्ची लटकाई है। "

    लक्षमी को पीठ पे बैठा ले गया था जब
    उसदिन बात ये उलूक को समझ आई है।

    जवाब देंहटाएं
  8. आपका स्वागत है
    आपको पढ़कर अच्छा लगा
    शुभकामनाएं


    *********************************
    प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
    चैम्पियन C.M. Quiz में |
    प्रत्येक रविवार सुबह 9.00 बजे शामिल
    होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
    प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
    साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
    *********************************
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  9. मेरे कुत्ते की बड़ रही लम्बाई है
    पडो़सन बिल्ली के लिये टोनिक लाई है ।

    kaun saa tonic hai ji ??

    जवाब देंहटाएं