बीबी बच्चों का
भविष्य बना
एक करोड़ का
तू बीमा करा
इधर अफसर
तीन सौ करोड़
घर के अन्दर
छिपा रहा है
उधर उसका
अर्दली
दस करोड़
के साथ
पकड़ा
जा रहा है
तू कभी
कुछ नहीं
खा पायेगा
बस सपने
ही देखता
रह जायेगा
अपने पास
ना सही
किसी के पास
एक करोड़
इस तरह तो ला
एक करोड़ का
सपना तू होजा
चल सोच मत
किश्त जमा
कर के आ
अभी करायेगा
कम किश्त में
हो जायेगा
बूढ़ा हो जायेगा
किश्त देने में
ही मर जायेगा
आज करा
अभी करा
एक करोड़
की पेटी होजा
दो रोटी
कम खा
बीमा
जरूर करा
बीमा
करते ही
अनमोल
हो जायेगा
किसी के
चेहरे पर
रौनक
ले आयेगा
तेरे जीने
की ना सही
मरने की
दुआ करने
कोई ना कोई
अब मंदिर की
तरफ जायेगा
किसी की
मौत पर
रोना शुरु हो
जाते हैं लोग
तू पैदा हुआ
खुश हुवे
थे लोग
मरेगा
तब भी
हर कोई
मुस्कुरायेगा
चल सोचना
बंद कर
तीन सौ
का नहीं
बस एक
करोड़ का
ही सही
करा
जल्दी करा
साठ पर करा
और सत्तर पर
पार होजा पर
बीमा एक करोड़
का जरूर करा।
भविष्य बना
एक करोड़ का
तू बीमा करा
इधर अफसर
तीन सौ करोड़
घर के अन्दर
छिपा रहा है
उधर उसका
अर्दली
दस करोड़
के साथ
पकड़ा
जा रहा है
तू कभी
कुछ नहीं
खा पायेगा
बस सपने
ही देखता
रह जायेगा
अपने पास
ना सही
किसी के पास
एक करोड़
इस तरह तो ला
एक करोड़ का
सपना तू होजा
चल सोच मत
किश्त जमा
कर के आ
अभी करायेगा
कम किश्त में
हो जायेगा
बूढ़ा हो जायेगा
किश्त देने में
ही मर जायेगा
आज करा
अभी करा
एक करोड़
की पेटी होजा
दो रोटी
कम खा
बीमा
जरूर करा
बीमा
करते ही
अनमोल
हो जायेगा
किसी के
चेहरे पर
रौनक
ले आयेगा
तेरे जीने
की ना सही
मरने की
दुआ करने
कोई ना कोई
अब मंदिर की
तरफ जायेगा
किसी की
मौत पर
रोना शुरु हो
जाते हैं लोग
तू पैदा हुआ
खुश हुवे
थे लोग
मरेगा
तब भी
हर कोई
मुस्कुरायेगा
चल सोचना
बंद कर
तीन सौ
का नहीं
बस एक
करोड़ का
ही सही
करा
जल्दी करा
साठ पर करा
और सत्तर पर
पार होजा पर
बीमा एक करोड़
का जरूर करा।
बीमा एक करोड़ का, करने से क्या लाभ |
जवाब देंहटाएंकर जुगाड़ मालिक बड़ा, बनकर नौकर चाभ |
बनकर नौकर चाभ, लाभ का सौदा प्यारे |
अवमूल्यन का दौर, किश्त भर बीमा मारे |
आँखे रक्खो खोल, पोल बड़ खोलो भाई |
भरे पड़े हैं चोर, करो इस तरह कमाई ||
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
GREAT CREATION..BITTER TRUTH..
जवाब देंहटाएंबहुत बेहतरीन व प्रभावपूर्ण रचना....
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।
करोण टके की बात।
जवाब देंहटाएं