गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

सायरन बजा देवता नचा

कुछ ही दिन पहले तक
लोगों के बीच में था
एक आदमी अब
सायरन सुना रहा है
सड़क पर खड़ी जनता को
अपने से दूर भगा रहा है
सायरन बजाने वालों
में बहुत लोगों का अब
नम्बर आ जा रहा है
जिसका नहीं आ पा रहा है
वो गड्ढे खोदने को जा रहा है
काफिले बदल रहे हैं
झंडे बदल रहे हैं
कुछ दिन पहले तक
सड़क पर दिखने वाला 

चेहरा आज बख्तरबंद 
गाड़ी में जा रहा है
पुराने नेता और उनको
शहर से बाहर तक 

छोड़ने जाने वाले लोगों
को अब बस बुखार
ही आ रहा है
गाड़ियां फूलों की माला
सायरन की आवाज
काफिले का अंदाज
नहीं बदला जा रहा है
टोपी के नीचे वाला
हर पाचं साल में
बदल जा रहा है
शहर में लाने ले जाने
वाले भी बदल जा रहे हैं
बदल बदल के पार्टियों
के राजकाज को वोटर 

सिर खुजाता जा रहा है
बस सुन रहा है सायरन
का संगीत बार बार
पहले वो बजा रहा था
अब ये बजा रहा है
देव भूमि के देवताओं
को नचा रहा है
मेरा प्रदेश बस 
मातम  मना रहा है
दिन पर दिन
धरती में समाता
जा रहा है 

उसको क्या पड़ी है
वो बस सड़क पर
गाड़ियां दौड़ा रहा है
सायरन बजा रहा है।

4 टिप्‍पणियां:

  1. साइरन बजाना जरूरी है!
    थोथा चना बाजे घना!
    --
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  2. अब सबको सायरन की ही भाषा समझ में आती है ,सो सायरन की अतिवादिता नहीं शायद आवश्यकता बन गयी है ,टोपी के कवच के वगैर हमारे विचार ,शायद विचार नहीं हैं ...विचारनीय सृजन ......शुक्रिया जी /

    जवाब देंहटाएं
  3. कहता है यह सायरन , चला छापने नोट ।

    वोट दिया तो क्या हुआ, छुप जा लेकर ओट ।।

    जवाब देंहटाएं