हैप्पी फादर्स डे बापू
आज मुझे तू बहुत याद आ रहा है
सुना है तेरा दिन है
और तू उसे धूमधाम से कहीं मना रहा है
अखबार टी वी मीडिया
हर जगह तेरी फोटो को दिखाया जा रहा है
बचपन से बढ़कर जवान भी अगर कोई हो जाता है
बापू तू सामने खड़ा बेटे को हर जगह नजर आता है
शादी होते ही बेटे की
बापू लोगों का वेट थोड़ा सा कम हो ही जाता है
तू बापू के साथ एक लड़की का ससुर जो हो जाता है
समझदार बापू अगर हो
अपने बैंक बैलेंस से बैलेंस इसको कर ही ले जाता है
दिमागदार बापू इस तरह
मरने मरने तक बापू का तमगा
चमकाये चला जाता है बहुत कुछ पाता है
फादर्स डे को ग्रीटिंग कार्ड डाकिया भी उसको देने आता है
जेब अपनी हल्की कर गया जिंदगी में गल्ती से भी कहीं
वो वाला बापू पूअर डैडी हो जाता है
फादर्स डे के दिन
अखबार के विज्ञापन में बाप का फोटो देखता है
थोड़ी देरे को सँजीदा हो जाता है
बेटे की चिंता में फिर से कहीं खो जाता है ।
चित्र साभार https://www.dreamstime.com/
चित्र साभार https://www.dreamstime.com/
बहुत शानदार लिखा है आपने!
जवाब देंहटाएंपितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
बहुत बढ़िया रचना,,,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,
बहुत संवेदनापूर्ण रचना !
जवाब देंहटाएंमतलबी ही सही लेकिन बेटा इसी बहाने बाप को याद तो कर रहा है आज के समय में, जाने भविष्य में ऐसा हो न हो
जवाब देंहटाएंजिनकी महत्ता कम होती जा रही वही दिवस के रूप में मनाया जाता ।
जवाब देंहटाएंसटीक अभव्यक्ति ।