नर
कबूतर ने
मादा
कबूतर को
आवाज
देकर
घौंसले से
बाहर
को बुलाया
घात
लगाकर
बैठी हुई
उकड़ू
एक
बिल्ली को
खेत में
सामने
से दिखाया
फिर
समझाया
बेवकूफ
बिल्ली
पुराने
जमाने की
नजर
आ रही है
कबूतर
को पकड़ने
के लिये
खुद
ही घात
लगा रही है
जमाना
कहाँ से कहाँ
देखो
पहुँचता
जा रहा है
इस
पागल को
अब भी
बिल्ली
को देखकर
आँख बंद
करने वाला
कबूतर याद
आ रहा है
अरे
इसे कोई
समझाये
ठेका
किसी
स्टिंग
आपरेशन
करने वाले
को देकर
के आये
किसी भी
ईमानदार
सफेद
कबूतर
पर पहले
काला धब्बा
एक लगवाये
उसके बाद
उसका
जलूस एक
निकलवाये
उधर
अपने
खुद के घर
पत्रकार
सम्मेलन
एक करवाये
फोटो सोटो
सेशन करवाये
इतना कुछ
जब हो
ही जायेगा
कबूतर
खुद ही
शरम के मारे
मर ही जायेगा
समझदारी
उसके बाद
बिल्ली दिखाये
कबूतर
के घर
फूल
लेकर
के जाये
शवयात्रा
में शामिल
होकर
कबूतरों
के दिल में
जगह बनाये
फिर
जब भी
मन में आये
कबूतर
के किसी भी
रिश्तेदार
को घर बुलाये
आराम से
खुद
भी खाये
बिलौटे
को भी
खिलाये ।
कबूतर ने
मादा
कबूतर को
आवाज
देकर
घौंसले से
बाहर
को बुलाया
घात
लगाकर
बैठी हुई
उकड़ू
एक
बिल्ली को
खेत में
सामने
से दिखाया
फिर
समझाया
बेवकूफ
बिल्ली
पुराने
जमाने की
नजर
आ रही है
कबूतर
को पकड़ने
के लिये
खुद
ही घात
लगा रही है
जमाना
कहाँ से कहाँ
देखो
पहुँचता
जा रहा है
इस
पागल को
अब भी
बिल्ली
को देखकर
आँख बंद
करने वाला
कबूतर याद
आ रहा है
अरे
इसे कोई
समझाये
ठेका
किसी
स्टिंग
आपरेशन
करने वाले
को देकर
के आये
किसी भी
ईमानदार
सफेद
कबूतर
पर पहले
काला धब्बा
एक लगवाये
उसके बाद
उसका
जलूस एक
निकलवाये
उधर
अपने
खुद के घर
पत्रकार
सम्मेलन
एक करवाये
फोटो सोटो
सेशन करवाये
इतना कुछ
जब हो
ही जायेगा
कबूतर
खुद ही
शरम के मारे
मर ही जायेगा
समझदारी
उसके बाद
बिल्ली दिखाये
कबूतर
के घर
फूल
लेकर
के जाये
शवयात्रा
में शामिल
होकर
कबूतरों
के दिल में
जगह बनाये
फिर
जब भी
मन में आये
कबूतर
के किसी भी
रिश्तेदार
को घर बुलाये
आराम से
खुद
भी खाये
बिलौटे
को भी
खिलाये ।
शानदार ...
जवाब देंहटाएंबिल्कुल अलग सोच...
जवाब देंहटाएंकोई चारा ना बचा, बेचारी यह कैट |
जवाब देंहटाएंराजनीति की टोपियाँ, लगा हटा के हैट |
लगा हटा के हैट, रही विश्वास जगाती |
कर कुर्सी कुर्बान, बड़ी पावर पा जाती |
आज कबूतर भक्त, बड़ी इज्जत करते हैं |
अनुशासन है सख्त, कई पानी भरते हैं ||
वाह ... बेहतरीन ।
जवाब देंहटाएं