मंगलवार, 18 अगस्त 2020

तो बेशरम उलूक कब छोड़ेगा तू लिखना बकवास छोड़ ही दे ये नादानी है

 

अरे 
सब तो
लिख रहे हैं 
कुछ ना कुछ 
मेरे लिखे से क्या परेशानी है 

मैं तो
कब से
लिख रहा हूँ 
मुझे खुद पता नहीं है 
मेरे लिखे लिखाये में कितना पानी है 

मेरे
लिखने से
किसलिये परेशान हैं 

आपके लिये
उठाने वाले  कलम
गिन लीजियेगा हजूर

हर
डेढ़ शख्स
फिदा है आप पर 
बाकी आधा
है या नहीं भी किसलिये सोचना 
है

लिख दीजियेगा
आँकड़े की कोई बे‌ईमानी है 

मेरा लिखना
मेरा देखना
मेरी अपनी बीमारी है 

अल्लाह करे
किसी को ना फैले
ये कोरोना नहीं रूमानी है

सब
देख कर लिखते हैं
फूल खिले अपने आसपास के 
झाड़ पर
लिखने की
मेरे जैसे खड़ूस ने खुद ही ठानी है 

सब अमन चैन तो है
सुबह के अखबार क्यों नहीं देखता है 

कहाँ भुखमरी है
कहाँ गरीबी है कहाँ कोई बैचेन है 

तेरे शहर की
हर हो रही गलत बात पर
नजर डालने वाला

जरूर
 कोई चीनी है
या पाकिस्तानी  है

पता नहीं
क्या सोचता है
क्या लिखता है
पागलों के शहर का एक पागल
काँग्रेस और भाजपा तो
आनीजानी है 


शहर
पागल नहीं है
हवा पानी में
कुछ मिला कर रखा है किसी ने
ना कहना
कितनी बेईमानी 
है 

कत्ल से लेकर
आबरू लूटने की भी 
नहीं छपी
इस शहर की कई कहानी है 


कोई
कुछ नहीं
कहता है यहाँ ‘उलूक’
यही तो
एक अच्छे शहर की निशानी है 


चित्र साभार: https://nohawox.initiativeblog.com/

21 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 19 अगस्त 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 20.8.2020 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी|
    धन्यवाद
    दिलबागसिंह विर्क

    जवाब देंहटाएं
  3. कत्ल से लेकर
    आबरू लूटने की भी
    नहीं छपी इस शहर की कई कहानी है

    छपानी है कहानी तो
    मोटी रकम जेब में जरूर लानी है
    वाह!!!
    बहुत सुन्दर लाजवाब हमारी की तरह अपने अलग ही अंदाज में

    जवाब देंहटाएं
  4. आप लिखते रहिए।

    सब अमन चैन तो है
    सुबह के अखबार क्यों नहीं देखता है
    कहाँ भुखमरी है कहाँ गरीबी है कहाँ कोई बैचेन है

    तेरे शहर की
    हर हो रही गलत बात पर
    नजर डालने वाला
    जरूर
    कोई चीनी है या पाकिस्तानी है ..वाह!लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये हुआँ-हुआँ की नगरी है, सब है आनी-जानी
    चाहे सुकरात की बातें हों या कबीर की वाणी
    .. शायद ...🙄🤔

    जवाब देंहटाएं
  6. तो अब अंधकार से टकराते उलूक पर भी प्रतिबंध लगेगा ?

    जवाब देंहटाएं
  7. Found your post interesting to read. I cant wait to see your post soon. Good Luck for the upcoming update.This article is really very interesting and effective.
    Google Se Online Paise Kaise Kamaye 2020
    St Francis indirapuram Ghaziabad: Admission, Academic, Fee 2021-22

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर रचना सर.... लिखना अनवरत जारी रहे... फूलो के विषय में लिखने वालों के बीच में झाड़ का जिक्र करने वाला भी चाहिए....

    जवाब देंहटाएं
  9. कोई
    कुछ नहीं
    कहता है यहाँ ‘उलूक’
    यही तो
    एक अच्छे शहर की निशानी है ।
    ...सच किसी को किसी से कोई मतलब नहीं, अपने तक बात न आये बस

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अल्लाह करे
      किसी को ना फैले
      ये कोरोना नहीं रूमानी है
      लेकिन ये रूहानी रोग ना होता तो दर्दमंदों का दर्द कौन ज़िंदा रखता ? सार्थक रचना !सादर

      हटाएं
  11. लिखने से जो परेशानी है लिखने वाले को कहाँ पता होती है ... ये तो पढने वालों को होती है ... जिसे काँटा चुभे उससे पूछो ... अच्छा व्यंग है ...

    जवाब देंहटाएं
  12. आपने शब्दों से बेहतरीन चोट किया है....

    जवाब देंहटाएं
  13. Sundar rachna sir.

    Thank you so much .


    Also check.
    www.sabinhindi.com/2020/08/100-Motivational-quotes-inhindi.html

    जवाब देंहटाएं
  14. University of Perpetual Help System Dalta Top Medical College in Philippines
    University of Perpetual Help System Dalta (UPHSD), is a co-education Institution of higher learning located in Las Pinas City, Metro Manila, Philippines. founded in 1975 by Dr. (Brigadier) Antonio Tamayo, Dr. Daisy Tamayo, and Ernesto Crisostomo as Perpetual Help College of Rizal (PHCR). Las Pinas near Metro Manila is the main campus. It has nine campuses offering over 70 courses in 20 colleges.

    UV Gullas College of Medicine is one of Top Medical College in Philippines in Cebu city. International students have the opportunity to study medicine in the Philippines at an affordable cost and at world-class universities. The college has successful alumni who have achieved well in the fields of law, business, politics, academe, medicine, sports, and other endeavors. At the University of the Visayas, we prepare students for global competition.

    जवाब देंहटाएं