गुरुवार, 4 जनवरी 2024

हथियार किसी के हाथ में ना कभी थे ना अभी हैं


हथियार
किसी के हाथ में
ना कभी थे ना अभी हैं
पर कुछ तो
डाल चुकें है लोग
क्या ?
बस इसी का आभास नहीं है

बहुत कुछ
उबल रहा है पर भाप नहीं है
ना कोई
हंस रहा है ना कोई रो रहा है
सबके पास
काम है कुछ महत्वपूर्ण
जो दिया गया है
उन्हें
अपने होने का ही आभास नहीं है

रास लीला के समय
सुना है कुछ ऐसा ही हुआ था
गोपियां
थी तो सही कहीं
पर उन्हें पता ही नहीं था

क्या वही समय
अपने को दोहरा रहा है ?

आँखे
देख नहीं रही है कुछ भी
कानों से
सुना नहीं जा रहा है
जिह्वा
चिपक चुकी है तालुओं के साथ

शायद कहीं
समुंदर से भी बड़ा कुछ मथा जा रहा है
उसी में से
निकला अमृत हर एक के हिस्से का
उसके गले से
जैसे नीचे की और खिसकाया जा रहा है

अब
इससे बड़ा और क्या चाहिए ?

आदमी सम्मोहन में है
आदमी ध्यान में है
आदमी समाधिस्थ है

‘उलूक’
कितना अजीब है तू
ऐसे में भी
बकवास करने से
बाज नहीं आ रहा है ?

चित्र साभार: https://www.istockphoto.com/

11 टिप्‍पणियां:

  1. अलख जगाते रहिए
    सम्मोहन में रहे या ध्यान में
    कुछ तो असर पड़ेगा ही
    ------
    ब्रेक के बाद लेखनी की धार तीक्ष्ण हो गयी है सर...:)
    -----
    सर, सादर प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ५ जनवरी २०२४ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. सर मेरा आमंत्रण स्पेम में चला गया शायद देख लीजिएगा।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" शनिवार 06 जनवरी 2024 को लिंक की जाएगी ....  http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं
  5. ओहो जोशी जी, क्या बात कही...गहरा तंज़ क‍ि ...''आदमी सम्मोहन में है
    आदमी ध्यान में है
    आदमी समाधिस्थ है''....मगर ये भी सच है क‍ि आदमी सोया नहीं है...

    जवाब देंहटाएं
  6. आँखे
    देख नहीं रही है कुछ भी
    कानों से
    सुना नहीं जा रहा है
    जिह्वा
    चिपक चुकी है तालुओं के साथ
    सच कहा अजीब सम्मोहन है..
    बहुत कुछ
    उबल रहा है पर भाप नहीं है
    शायद होनी को परखा जा रहा है
    फिर सारे ध्यान सम्मोहन एक साथ टूटेंगे ।
    लाजवाब कटाक्ष
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. आदमी सम्मोहन में है
    आदमी ध्यान में है
    आदमी समाधिस्थ है.....
    फिर भी आदमी तो है।
    कटाक्ष तीखा है।

    जवाब देंहटाएं