बुधवार, 1 अगस्त 2012

जोकर बचा / सरकस बच गया

जोकर ही
चले जायेंगे
तो सरकस
बंद हो जायेँगे

ये बात
किसी किसी
के समझ में
बहुत आसानी
से आ जाती है

जो जोकरों
को बर्बाद
होने से बचा
ले जाती है

सरकार भी
बहुत संजीदगी
से अपनी
जनता के बारे
में सोचती है

किसी के
लिये कुछ
करे ना करें
जोकरों के
लिये जरूर
एक कुआँ
कहीं ना कहीं
खोदती है

ये बात
सब लोग
नहीं जान
पाते हैं

कुछ लोग
जोकरों के
बीच
रहते रहते
जोकरिंग में
माहिर हो
जाते हैं

जोकरों
की खातिर
खुद भी
जोकर
हो जाते हैं

जोकरों की
समस्या लेकर
सरकार के
पास बार बार
कई बार जाते हैं

सरकार में
भी बहुत
से जोकर
होते हैं
जिनको ये
जोकर ही बस
पहचान पाते हैं

जोकरों
की खातिर
जोकर होकर
सरकार के
जोकरों से
जोकरों
के लिये
जोकरिंग
करने के
लाईसेंस का
नवीनीकरण
करा ही लाते हैं

सरकस को
बरबाद होने
से बचा
ले जाते हैं

ये बात
जोकरों
की सभा में
सभी जोकरों
को बुला
कर बताते हैं

जोकर लोग
जोर जोर
से तालियाँ
बजाते हैं
सरकार की
जयजयकार
के नारे साथ
में लगाते हैं

सरकारी
जोकर बस
दांत ही
दिखाते है ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. कहता है जोकर सारा जमाना,
    आधी हकीकत आधा फ़साना,,,,,

    रक्षाबँधन की हार्दिक बधाई,शुभकामनाए,,,

    RECENT POST काव्यान्जलि ...: रक्षा का बंधन,,,,

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सही ... बेहतरीन प्रस्‍त‍ुति ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    जोकर का काम सबसे कठिन होता है!
    श्रावणी पर्व और रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. सर्कस में दिखला रहे, जोकर बहुत कमाल।
    लेकिन इनकी जिन्दगी, कितनी है बदहाल।।

    जवाब देंहटाएं