शनिवार, 25 अगस्त 2012

पैर जमीन से उठा बड़ा आदमी हो जा

जब तक
जमीन से
नहीं उठ पायेगा

बड़ा
आदमी तुझे
कोई नहीं बनायेगा

सुन
अगर
बड़ा आदमी

सच्ची
में तू बनना
बहुत ही
ज्यादा चाहता है

तो मेरी
एक सस्ती
आसान सी
सलाह को
क्यों नहीं
अपनाता है

अभी
कहना मान जा
और कल को ही
बडे़ आदमी की
सूची देखने
किसी बडे़ आदमी
के पास चला जा

वैसे
अपना खुद भी
तो सोचा कर कुछ जरा

कब तक
छोटे आदमी
की तरह करेगा मरा मरा

कोशिश कर
पाँव थोड़ा सा सही
जमीन से उठा
हवा में तो कुछ लटका

अब चाहे
इसके लिये
अपना घर बेच जेवर बेच
या फिर जमीन बेच के आ

साईकिल
ही सही
अपने नीचे तो लगा

बस
जमीन से पैर
कुछ ऊपर उठा

हैसियत
इससे ज्यादा की
समझता है अपनी अगर
तो स्कूटर लगा
मोटरसाईकिल लगा

ज्यादा ही
बड़ा होना हो अगर
तो चल
कार ही ला कर के लगा

पर देख
बड़ा आदमी
अब तो हो ही जा

सबसे
बड़ा आदमी
होने की ख्वाहिश
रखता है तू
थोड़ी सी भी अगर
तो ऎसा कर

हवाई जहाज
का टिकट एक मंगवा
उस में बैठ और
पैर छोड़ पूरा का पूरा
हवा में चला जा

सबसे
बडे़ आदमी
की सूची में जाकर
के जुड़जा और
हवा भी खा  ।

8 टिप्‍पणियां:

  1. बायाँ पैर उठा सकते हो, दायाँ साथ उठाना सीखो ।

    धरती से ऊपर उठ करके, काया तनिक उड़ाना सीखो ।

    करो हवा से बात तभी तो, बड़े आदमी कहलाओगे ।

    एक टिकट ले वायुयान का , गगन हाथ में भर सकते हो ।

    अगर नहीं यह हो पता है, एक साइकिल ही ले आओ ।

    चैन मिले दोनों पैरों से, खूब हवा में चलो उडाओ ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. यदि तू अनोखा होना चाहता है
    तो कहो - मैं धरती पर टिका आकाश हूँ
    तब तक .... जब तक यही सच न बन जाए !

    जवाब देंहटाएं
  3. भैया हमें ऐसा बड़ा आदमी नहीं बनना

    जवाब देंहटाएं
  4. पैर छोड़ पूरा का पूरा
    हवा में चला जा
    सबसे बडे़ आदमी
    की सूची में जाकर
    के जुड़जा और
    हवा भी खा ! गिटपिट अंग्रेजी बोल ,हिन्दुस्तानी की खूबी है हवा में ऊपर उठते ही अंग्रेजी बोलता है ,मरना भी है तो हवा में मर मुआवजा मिलेगा ,कुनबा तर जाएगा
    भाई साहब रीढ़ वक्रता ठीक तो दिल भी दुरुस्त ,दिमाग भी ठीक ,श्वसन शानदार ..कृपया यहाँ भी पधारें -
    सोमवार, 27 अगस्त २०१२/
    ram ram bhai
    अतिशय रीढ़ वक्रता (Scoliosis) का भी समाधान है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा प्रणाली में
    http://veerubhai1947.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. टांग भाई साहब एक उठानी है या दोनों ?. कृपया यहाँ भी पधारें -
    सोमवार, 27 अगस्त २०१२/
    ram ram bhai
    अतिशय रीढ़ वक्रता (Scoliosis) का भी समाधान है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा प्रणाली में
    http://veerubhai1947.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  6. Chamakna hai to suraj ki us pahli kiran ki tarha chamko jaime shitalta hoti hai.
    Wo tilmilati dhoop na bano jo shola hoti hai.

    जवाब देंहटाएं