शनिवार, 14 सितंबर 2013

हिंदी दिवस तो हो गया

हिंदी दिवस ही तो था
हो गया
कुछ को पता था
कुछ और को भी चलो
आज इसी बहाने से
और पता हो गया

हिंदी के अखबार में
छोटा सा समाचार 
हिंदी दिवस पर
दिखा कहीं कोने पर एक
वो भी पढ़ते पढ़ते पता ही नहीं चला
कंहा गया और कहां खो गया

अब किसी सँत वैलेंटाईन का
आदेश तो था नहीं
जो कह ले जाते
मनाना बहुत ही जरूरी हो गया

चकाचौंध कभी थी नहीं
वैसे भी हिंदी भाषा में
सीधी सादी एक हीरोईन को
छोटे 
कपड़ों में आना लगता है अब
बहुत ही जरूरी सा कुछ हो गया

सबसे सुन्दर और अलंकृत
मातृभाषा की सुन्दरता को
उसके अपनो को ही
दिखाने के लिये
एक नजदीक का चश्मा
पहनाना
लगता है अब
बहुत ही जरूरी हो गया

ज्यादा
क्या लिखना
हिंदी जैसे विषय पर
घर की मुर्गी का स्वाद
एक बार फिर से
जब 
मूंग की दाल के बराबर
हो गया ।

चित्र साभार: 
https://www.vecteezy.com/

13 टिप्‍पणियां:

  1. आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी यह विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज के ब्लॉग बुलेटिन - हिंदी को प्रणाम पर स्थान दिया है | बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हिंदी दिवस के शुभ मौके पर हिंदी को एक ओर उपहार ---हिंदी तकनीकी दुनिया का शुभारंभ... कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें |

      हटाएं
  2. है जिसने हमको जन्म दिया,हम आज उसे क्या कहते है ,
    क्या यही हमारा राष्र्ट वाद ,जिसका पथ दर्शन करते है
    हे राष्ट्र स्वामिनी निराश्रिता,परिभाषा इसकी मत बदलो
    हिन्दी है भारत माँ की भाषा ,हिंदी को हिंदी रहने दो .....

    बेहतरीन प्रस्तुति के लिए ! बधाई सुसील जी

    RECENT POST : बिखरे स्वर.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हिंदी दिवस के शुभ मौके पर हिंदी को एक ओर उपहार ---हिंदी तकनीकी दुनिया का शुभारंभ... कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें |

      हटाएं
  3. हिंदी दिवस के शुभ मौके पर हिंदी को एक ओर उपहार ---हिंदी तकनीकी दुनिया का शुभारंभ... कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें |

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन प्रस्तुति.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  5. हिंदी दिवस पर बहुत बडिया व्यंग।

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द सोमवार 14 सितंबर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं
  7. हिंदी भाषा की समसामयिक स्थिति पर करारा व्यंग्य सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर सार्थक और भावप्रवण रचना आदरणीय

    जवाब देंहटाएं
  9. मार्मिक सत्य, हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  10. हिंदी-दिवस हमको बहुत याद आता है. अल्मोड़ा में हिंदी-दिवस पर ही क्या, पूरे हिंदी पखवाड़े में कभी हम हिन्दी की महत्ता पर भाषण देते थे, कभी उस पर कविताएँ करते थे.
    अब उलूक हिंदी-दिवस पर हिंदी में हिंदी पर भाषण फोड़े !

    जवाब देंहटाएं