बहुत सी बातें
कई बार किसी
खास मौके पर ही
समझ में आती हैं
कोई हादसा नहीं
हो पाया हो तो
समझने की जरूरत
भी नहीं रह जाती है
एक चिकित्सक के
दिये पर्चे पर जब
नजर जाती है
गोले बने हुऐ से
गोलियाँ
खाने की
संंख्या और
बारम्बारता
एक गधे के लिये
भी समझ लेने वाली
आसान सी एक
बात हो जाती है
बाकी दवाईयों को
समझने की जरूरत
ही कहाँ हो पाती है
दुकान से दवाईयों
के ऊपर भी गोले
बना के समझा
कई बार किसी
खास मौके पर ही
समझ में आती हैं
कोई हादसा नहीं
हो पाया हो तो
समझने की जरूरत
भी नहीं रह जाती है
एक चिकित्सक के
दिये पर्चे पर जब
नजर जाती है
गोले बने हुऐ से
गोलियाँ
खाने की
संंख्या और
बारम्बारता
एक गधे के लिये
भी समझ लेने वाली
आसान सी एक
बात हो जाती है
बाकी दवाईयों को
समझने की जरूरत
ही कहाँ हो पाती है
दुकान से दवाईयों
के ऊपर भी गोले
बना के समझा
ही दी जाती हैं
बहुत बार लगता है
समझ में कुछ
तो आना चाहिये
चिकित्सक महोदय
से पूछने पर बता
भी दी जाती हैं
क्यों होता होगा ऐसा
दिमाग में
जोर डालने की
बात हो जाती है
जब एक ही तरह
के शब्दों से बनी
माला दूसरे के
द्वारा उल्टा कर के
बना दी जाती है
किसने बनाई
किसके लिये बनाई
दोनो कैसे एक
जैसी हो जाती हैं
सही करता है
एक चिकित्सक
इस बात से
बात समझ
में आती है
एक के द्वारा
लिख दी गई दवाई
दूसरे को पता भी
नहीं चल पाती है
बहुत अच्छा
करते हैं
कुछ लोग
कुछ ऐसा
ही लिखकर
जिसे देख कर
उसे दुबारा
छाप लेने की सोच
कहींं और भी
पैदा नहीं
हो पाती है ।
बहुत बार लगता है
समझ में कुछ
तो आना चाहिये
चिकित्सक महोदय
से पूछने पर बता
भी दी जाती हैं
क्यों होता होगा ऐसा
दिमाग में
जोर डालने की
बात हो जाती है
जब एक ही तरह
के शब्दों से बनी
माला दूसरे के
द्वारा उल्टा कर के
बना दी जाती है
किसने बनाई
किसके लिये बनाई
दोनो कैसे एक
जैसी हो जाती हैं
सही करता है
एक चिकित्सक
इस बात से
बात समझ
में आती है
एक के द्वारा
लिख दी गई दवाई
दूसरे को पता भी
नहीं चल पाती है
बहुत अच्छा
करते हैं
कुछ लोग
कुछ ऐसा
ही लिखकर
जिसे देख कर
उसे दुबारा
छाप लेने की सोच
कहींं और भी
पैदा नहीं
हो पाती है ।
कल 03/02/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद !
nc post sr
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज सोमवार (03-02-2014) को "तत्काल चर्चा-आपके लिए" (चर्चा मंच-1512) पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत सुंदर प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंprathamprayaas.blogspot.in-