रविवार, 8 अक्तूबर 2023

मैं ही बस बिजूरवा रहूँगा कुछ और हो नहीं रहा हूँ

 

सितम्बर २०२३ तक  "उलूक टाइम्स" के साठ लाख पृष्ठ दृश्य के लिए पाठकों का आभार
चूहों की दौड़ के बीच में कहीं है
वो ही एक चूहा नहीं है
बस मैं ही कुछ हो नहीं रहा हूँ

नकाब चूहे का है मान लिया है उसने
किसी को छूआ नहीं है
मैं ही बस कुछ उनींदा हूँ सो नहीं रहा हूँ

सबकी दुआओं में रहता है
अहसास कभी हुआ नहीं है
बस एक  मैं ही हूँ जो खो नहीं रहा हूँ

घेर कर रखना चाह रहे हैं बंधुआ नहीं है
मैं ही हूँ बस बाहर हूँ और रो नहीं रहा हूँ

सही गलत कुछ भी लिखना जुआ नहीं है
बस एक मैं ही
ताश के पत्तों का जोकर हो नहीं रहा हूँ

नहीं भी है तब भी
ना लिखिए कहीं भी एक कुंआ नहीं है
बौछार लिख दीजिये
मैं ही बस बादल हो नहीं  रहा हूँ
 
सब जिम्मेदार हैं सब ईमानदार है
बस पूछिए वही जो हुआ नहीं है
मैं अभी हूँ यहीं कहीं हूँ
खो नहीं रहा हूँ

सब इज्जतदार हैं डरिये नहीं
मामा है कहीं बुआ नहीं
 है कहीं
ताऊ बन गया है यहीं
मैं ही बस इंसान हो नहीं रहा हूँ

खोज रहा हूँ
शायद कोई जाग रहा हो
 
मैं एक ही हूँ बस जो ढो नहीं रहा हूँ

किताब में
दो और दो चार बताया गया है
  
बस मैं ही नहीं और भी हैं
जो कहें
आठ होने की बाट जोह नहीं रहा हूँ

खबर अखबार में है एक मैं ही  सो रहा हूँ
सारे सोये हुओं ने दस्तखत किये हैं
मैं ही बस कह रहा हूँ रो नहीं रहा हूँ

अखबार छापता है खबर
जो दुधारू खबरी उसे देता है
खबरी ने सबूत दिए हैं
बस एक मैं ही कोई खबर बो नहीं रहा हूँ

ईमानदार शब्दकोष का  एक शब्द है
 सारे चोर
 ईमानदार है मुझे भी होना है कुछ
बस मैं ही यूं ही हो नहीं रहा हूँ

सभी
  कौए
पंख फैला कर मोर हो गए हैं
नाचना मुझे भी है आँगन टेढ़े हैं
मैं ही बस बिजूरवा रहूँगा
कुछ और हो नहीं रहा हूँ

हर कोई
लटका कर घूम रहा है 
गले में ताबीज किस्मत का अपनी
किसी एक रंग का
मैं ही बस काला रहूँ
अच्छा है खुश
 हो नहीं रहा हूँ

गेरुआ है सफ़ेद है हरा है तिरंगे में
खून का रंग लाल है सींचना है बागवां
  है
‘उलूक’ बकबकी कहे
अभी तो चुप हो नहीं रहा हूँ


चित्र साभार:  https://www.freepik.com/

24 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत शानदार ल‍िखा जोशी जी...मामा है कहीं बुआ नहीं है कहीं ताऊ बन गया है यहीं
    मैं ही बस इंसान हो नहीं रहा हूँ

    खोज रहा हूँ शायद कोई जाग रहा हो
    मैं एक ही हूँ बस जो ढो नहीं रहा हूँ
    किताब में दो और दो चार बताया गया है...वाह

    जवाब देंहटाएं
  2. ईमानदार शब्दकोष का एक शब्द है
    सारे चोर ईमानदार है मुझे भी होना है कुछ
    बस मैं ही यूं ही हो नहीं रहा हूँ
    सभी कौए पंख फैला कर मोर हो गए हैं
    नाचना मुझे भी है आँगन टेढ़े हैं
    मैं ही बस बिजूरवा रहूँगा कुछ और हो नहीं रहा हूँ

    अद्धभुत सृजन करते हैं•••

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ न होना, खबर कोई न देना, सोये हुए कुछ भी न करना, फिर भी कुछ कहते रहना आसान तो नहीं होता ! प्रभावशाली लेखन

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत बधाई सर इस अद्भुत उपलब्धि के लिए। आपकी सक्रियता और लेखन मृतप्राय से चिट्ठाजगत में नन्हे अंकुरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
    आपकी रचनाओं में छुपे भाव का हम सभी अपनी क्षमता और बौद्धिक स्तर के अनुसार अनुवाद करने का प्रयास करते हैं पर शायद कभी आपके विचारों के स्तर को छू नहीं पाते.. एक और सबसे अलग रचना।
    प्रणाम सर।
    लिखते रहें ...।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  5. ताश के पत्तों में जोकर हो जाना बहुत काम की चीज़ होता है ... सटीक, व्यंग ...

    जवाब देंहटाएं
  6. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार १० अक्टूबर२०२३ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रतीकात्मकता के माध्यम से आज की समसामयिक व्यवस्था पर कुठाराघात करना कोई आपसे सीखे सर। बेहतरीन शब्दावली का प्रयोग।अप्रतिम रचना सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. गहन अभिव्यक्ति । आपको “उलूक टाइम्स" के साठ लाख पृष्ठ दृश्य के लिए बहुत बहुत बधाई । सादर वन्दे ।

    जवाब देंहटाएं
  9. खबर अखबार में है एक मैं ही सो रहा हूँ
    सारे सोये हुओं ने दस्तखत किये हैं
    मैं ही बस कह रहा हूँ रो नहीं रहा हूँ
    किस किस को रोयें...
    ईमानदार शब्दकोष का एक शब्द है
    सारे चोर ईमानदार है मुझे भी होना है कुछ
    बस मैं ही यूं ही हो नहीं रहा हूँ
    ईमानदार चोर हो सकते हैं घूसखोर नहीं ...उन्हें मेहनत जो करनी है..
    समाज के समसामयिक कई पहलुओं जोरदार कटाक्ष वहभी अपने अद्भुत अंदाज में...
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. सारगर्भित, रहस्यमय शैली आपकी कई बार पढ़ना होता है आदरणीय फिर कुछ अपनी समझ से समझ जाने का दावा करने की --हिम्मत खो नहीं रही हूँ।
    अद्भुत!!
    आज की विसंगतियों पर प्रहार करता सटीक कटाक्ष।

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी कौए
    पंख फैला कर मोर हो गए हैं
    नाचना मुझे भी है आँगन टेढ़े हैं
    मैं ही बस बिजूरवा रहूँगा
    कुछ और हो नहीं रहा हूँ
    बहुत सुन्दर रचना sir 🙏

    जवाब देंहटाएं
  12. मान्यवर नमस्ते !

    अखबार छापता है खबर
    जो दुधारू खबरी उसे देता है
    खबरी ने सबूत दिए हैं
    बस एक मैं ही कोई खबर बो नहीं रहा हूँ

    सब इज्जतदार हैं डरिये नहीं
    मामा है कहीं बुआ नहीं है कहीं
    ताऊ बन गया है यहीं
    मैं ही बस इंसान हो नहीं रहा हूँ

    बहुत बढ़िया ! सार्थक व्यंग !

    जवाब देंहटाएं
  13. खबर अखबार में है एक मैं ही सो रहा हूँ
    सारे सोये हुओं ने दस्तखत किये हैं
    मैं ही बस कह रहा हूँ रो नहीं रहा हूँ

    अखबार छापता है खबर
    जो दुधारू खबरी उसे देता है
    खबरी ने सबूत दिए हैं
    बस एक मैं ही कोई खबर बो नहीं रहा हूँ,,,,,, बहुत सच बात है आदरणीय बहुत बढ़िया,

    जवाब देंहटाएं
  14. खोज रहा हूँ
    शायद कोई जाग रहा हो
    मैं एक ही हूँ बस जो ढो नहीं रहा हूँ,

    आज के यथार्थ पर गहन चिंतन भरा अवलोकन।
    अद्भुत रचना।

    जवाब देंहटाएं
  15. दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही बढ़ियां
    दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर गूढ़ प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं