घर से निकलना
रोज की तरह
रोज के रास्ते से
रोज के ही वही
मिलने वाले लोग
रोज की हैलो हाय
नमस्कार पुरुस्कार
बस कुछ हवा का
रुख लग रहा था
कुछ कुछ अलग
बदला बदला सा
सबसे पहले वही
तिराहे का मोची
जूता सिलता हुआ
उसके बाद
चाय के
खोमचे वाला
दो महीने से
सर पर रखी
उसकी वही टोपी
पार्टी कार्यालय
से मिली हुई
नगरपालिका के
दिहाड़ी कर्मचारियों
के द्वारा खुद
दिहाड़ी पर रखे हुऐ
अट्ठारह बरस के
हो चुके लड़के
अच्छे लोगों के
खुद के घरों को
साफ कर सड़क
पर फेंके गये
पालीथीन में
तरतीब से बंद कर
मुँह अंधेरे फेंके गये
कूड़े के ढेरों से
उलझते हुऐ
उसी सब के बीच
तिराहे पर मेज पर
रखा रँगीन टी वी
और उसके चारों
ओर लगी भीड़
गिनते हुऐ
हार और जीत
भीख माँगने वाले
अपनी पुरानी
उसी जगह पर
पुराने समय के
हिसाब से
रोज की तरह
चिल्लाते हुऐ
नमस्कार
कुछ दे जाते
सरकार
सड़क पर
सुनसानी
और उससे लगे
हुऐ घरों से
लगातार
आ रहा चुनाव
विश्लेषण का शोर
माल रोड में
गाड़ियाँ और
दौड़ते हुऐ
दुपहियों पर
लहराते झंडे
खुशी से झूमते
कुछ लोग
दिमाग में लगता
हुआ बहुत जोर
बस यह समझने
की कोशिश कि
कुछ बदल गया है
और वो है क्या
लौटते लौटते
अचानक समझ में
जैसे कुछ चमका
कुछ समझ आया
‘उलूक’ को अपने
पर ही गुस्सा
ऐसे में आना
ही था आया
बेवकूफ था
पता था
पर इतना ज्यादा
सोच कर अपनी
बेवकूफी पर
खुद ही मुस्कुराया
फिर खुद ही
खुद को ही
इस तरह से
कुछ समझाया
आज का दिन
आने वाले
अच्छे दिनों का
पहला दिन है
कितने लोग
इस दिन को
कब से रहे
अंगुलियों
में गिन हैं
किसके आने
वाले हैं
इस सब के
गणित के
पीछे पीछे
मत जा
बस तू भी
सबकी तरह
अब तो
हो ही जा
शुरु हो जा
अच्छे दिनों को
आना है सोच ले
और खुश हो जा ।
रोज की तरह
रोज के रास्ते से
रोज के ही वही
मिलने वाले लोग
रोज की हैलो हाय
नमस्कार पुरुस्कार
बस कुछ हवा का
रुख लग रहा था
कुछ कुछ अलग
बदला बदला सा
सबसे पहले वही
तिराहे का मोची
जूता सिलता हुआ
उसके बाद
चाय के
खोमचे वाला
दो महीने से
सर पर रखी
उसकी वही टोपी
पार्टी कार्यालय
से मिली हुई
नगरपालिका के
दिहाड़ी कर्मचारियों
के द्वारा खुद
दिहाड़ी पर रखे हुऐ
अट्ठारह बरस के
हो चुके लड़के
अच्छे लोगों के
खुद के घरों को
साफ कर सड़क
पर फेंके गये
पालीथीन में
तरतीब से बंद कर
मुँह अंधेरे फेंके गये
कूड़े के ढेरों से
उलझते हुऐ
उसी सब के बीच
तिराहे पर मेज पर
रखा रँगीन टी वी
और उसके चारों
ओर लगी भीड़
गिनते हुऐ
हार और जीत
भीख माँगने वाले
अपनी पुरानी
उसी जगह पर
पुराने समय के
हिसाब से
रोज की तरह
चिल्लाते हुऐ
नमस्कार
कुछ दे जाते
सरकार
सड़क पर
सुनसानी
और उससे लगे
हुऐ घरों से
लगातार
आ रहा चुनाव
विश्लेषण का शोर
माल रोड में
गाड़ियाँ और
दौड़ते हुऐ
दुपहियों पर
लहराते झंडे
खुशी से झूमते
कुछ लोग
दिमाग में लगता
हुआ बहुत जोर
बस यह समझने
की कोशिश कि
कुछ बदल गया है
और वो है क्या
लौटते लौटते
अचानक समझ में
जैसे कुछ चमका
कुछ समझ आया
‘उलूक’ को अपने
पर ही गुस्सा
ऐसे में आना
ही था आया
बेवकूफ था
पता था
पर इतना ज्यादा
सोच कर अपनी
बेवकूफी पर
खुद ही मुस्कुराया
फिर खुद ही
खुद को ही
इस तरह से
कुछ समझाया
आज का दिन
आने वाले
अच्छे दिनों का
पहला दिन है
कितने लोग
इस दिन को
कब से रहे
अंगुलियों
में गिन हैं
किसके आने
वाले हैं
इस सब के
गणित के
पीछे पीछे
मत जा
बस तू भी
सबकी तरह
अब तो
हो ही जा
शुरु हो जा
अच्छे दिनों को
आना है सोच ले
और खुश हो जा ।
बढ़िया लेखन सर !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आभार आशीष :)
हटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (17-05-2014) को ""आ गई अच्छे दिन लाने वाली एक अच्छी सरकार" (चर्चा मंच-1614) पर भी होगी!
--
जनतऩ्त्र ने अपनी ताकत का आभास करा दिया।
दशकों से अपनी गहरी जड़ें जमाए हुए
कांग्रेस पार्टी को धूल चटा दी और
भा.ज.पा. के नरेन्द्र मोदी को ताज पहना दिया।
नयी सरकार का स्वागत और अभिनन्दन।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आभारी हूँ शास्त्री जी ।
हटाएंफिर वही शाम,वही तन्हाई है----लेकिन आस-निरास के बीच ही जीवन की नैया डोलती है.
जवाब देंहटाएंदेखिये आगे-आगे होता है क्या?
आभार ।
हटाएं