उलूक टाइम्स: सितंबर 2020

बुधवार, 30 सितंबर 2020

लिखने की बीमारी है इलाज नहीं है चल रही महामारी है है तो मुमकिन है है कहीं किसी लौज में है

 


किस बात का है रोना कहाँ है कोरोना 
सब हैं तो सही और भी मौज में हैं
डर है बस कहीं है खबर में है
खबर अखबार में है
वीर हैं बहुत सारे हैं सब फौज में हैं

दिख नहीं रहा है गिनती कर रहा है
छुपा है घर में और सब की खोज में है
गुलाब उसकी सोच में है
कांटे खुद की सोज में हैं
बात है जो है बस रोज (गुलाब) में है

समझ सब की अपनी है
बात बस खाली हवा में रखनी है
सच है कहीं है किसी हौज में है 

नाटक जरूरी है
तन्खवाह लेकिन
हर पहली तारीख को
खाते में आना बहुत जरूरी है 

हस्पताल है
पर्ची है
चिकित्सक है
बिना बिमारी मरी महामारी है
मुर्दे हैं सारे भोज में हैं

सब को पता है
हर आदमी
कहां है पूछता फिर रहा है
उसकी मजबूरी है
सोच है नोज (नाक) में है

लिखना
‘उलूक’ का
उसकी बीमारी है
इलाज है नहीं
चिकित्सक की कमजोरी है
सारे हैं
सैल्फी की पोज में हैं ।


चित्र साभार: https://www.aegonlif

शनिवार, 26 सितंबर 2020

चिट्ठों के बीच बारह साल/ नवें महीने की चालीसवीं बकवास/ जरा बच के/ नजूल है/

 


याद करने की कोशिश है 
 फजूल है 

क्या लिखा कितना लिखा
लिखा लिखाया सारा सब है
बस है
ऊल जलूल है 

कवियों कथाकारों के बीच
घुस घुसा कर
करतब दिखाता रहा
एक जमूरा बिन मदारी 
ये सच है
कबूल है

कविता कहानियों की दौड़
होती रही है 
होती रहेगी हमेशा 
शामिल होने का निमंत्रण है
डर है इतना है
बबूल है

लिखने को गिनना गिनकर फ़िर लिखना 
एक आदत हो चली है
लिखना लिखाना अलग बात है
गिनना गिनाना जरूरी है
मकबूल है

लेखक लेखिका
यूँ ही नहीं लिखा करते 
कुछ भी कहीं भी कभी भी
हर कलम अलग है स्याही अलग है
पन्ना अलग है बिखरा हुआ है
कुछ उसूल है

लिखना उसी का लिखाना उसी का
गलफहमी कहें
कहें सब से बड़ी है
भूल है

‘उलूक’
पागल भी लिखे किसे रोकना है
बकवास करने के पीछे
कहीं छुपा है
रसूल है।

चित्र साभार: https://www.clipartkey.com/

रविवार, 20 सितंबर 2020

खाली लिखने लिखाने से कुछ नहीं होना है गिरोह खुद ही होना होगा या किसी गिरोह में शामिल होना ही पड़ेगा

 


आसान
नहीं होता है
एक गिरोह हो जाना

बहुत
मुश्किल है
बिना गिरोह में शामिल हुऐ
कुछ
अपने मन से
सही कुछ
कहीं कर ले जाना

जमाना
आज गिरोहों का है

सरदार कौन है
कौन सदस्य है
किसे पूछना है

अपनी इच्छा से हो सके
कोई
अपने फायदे का काम बस यही सोचना है

गिरोह
हो जाने के
कोई नियम कायदे नहीं होते हैं

क्रमंचय या संचय का
प्रयोग करना होता है
काम कैसे हो जायेगा
बस यही सोचना और यही देखना होता है

बाहर से चेहरे में लिखा
बहुत कुछ नजर आये तब भी
आँख बंद कर
उससे कहीं पीछे की ओर देखना होता है

दल
दल बदल
झंडा डँडा सब दिखाने के होते हैं
काम कराने के तरीके के रास्तों के
अलग कुछ फसाने होते हैं

अकेला आदमी
कुछ अच्छी सोच लिये
अच्छे काम कर पाने के सपने खोदता है

उसी आदमी की
अच्छाई की तस्वीर को
कहीं एक गिरोहबाज
तेल पोत लेने के फसाने ढूंढता है

अच्छे अच्छा और अच्छाई
अभिशाप हो लेते हैं
तेल पोतने वाला
किसी और गिरोह का सहारा ले कर
अच्छाई की कबर खोदता है

जमाना गिरोह
और
गिरोहबाजों का चल रहा है

समझदार
कोई भी
अपने हिसाब के किसी गिरोह के
पैर धोने के लिये
उसके
आने जाने के ठिकाने ढूंढता है

‘उलूक’ कुछ करना कराना है तो
गिरोह होना ही 
पड़ेगा

खुद ना कर सको कुछ
कोई गल नहीं
किसी गिरोहबाज को
करने कराने के लिये
कहना कहाना ही 
पड़ेगा

हो क्यों नहीं लेता है
कुछ दिन के लिये बेशरम
सोच कर अच्छाई 

हमाम में
सबके साथ नहाना है  
खुले आम कपड़े खोल के
सामने से तो आना ही पड़ेगा।


चित्र साभार: https://clipart-library.com/
==================================================== 
Alexa Traffic Rank World: 121703 इंडिया: 11475 20/09/2020 08:31 पीएम 
====================================================


बुधवार, 16 सितंबर 2020

लाशें जिंदा रहना बहुत जरूरी हैं मरे हुऐ लोगों के जिन्दा समाचारों लिये हमेशा

 

एक पुड़िया सफेद पाउडर मिला है

उस जगह पर जहाँ चॉक ही चॉक
पायी जाती रही है हमेशा से डिब्बा बन्द

अलग बात है
कहीं जरा सा भी नहीं घिसी रखी है इतिहास बनाने के लिये भी

हम सब
उसी को घिसने की रोटियां तोड़ते रहें हैं सालो साल

और कुछ
इसी की सफेदी को बिना छुवे हो लिये हैं बेमिसाल
खरीदे हैं जिन्होंने कई सम्मान अपने नाम से
अखबार साक्षी रहे हैं

अपनी नाकामियां लिखना आसान नहीं है

अखबार वाले के किये गये प्रश्न के उत्तर दिये गये हैं
किस तरह तराशे हुऐ निकलें
कल सुबह तक कुछ कहना ठीक नहीं है

और वैसे भी जो छपा आ जाता है
उसके बाद कहाँ कुछ किया जाता है

बहुत कुछ होता है आसपास कुछ अजीब सा हमेशा ही

अब हर बात कहाँ किसी अखबार तक पहुँचती है
और जो पहुँचाई जाती है कुछ दस्तखतों के साथ
उसकी तसदीक करने कभी कोई आता भी नहीं है

हमाम के अन्दर के कपड़े के बारे में पूछे गये प्रश्न
नाजायज हैं कह कर
खुद अपनी तस्वीर अपने ही आइने की
किसी को भी दिखा लेने की
आदत कभी बनी भी नहीं है

उलूक
चिड़िया कपड़े ना पहना करती है
ना उसे आदत होती है बात करने की नंगई की
उसकी जरूरत भी नहीं होती है

हम सब कर लेते हैं खास कर बातें कपड़ों की

और ढकी हुई उन सारी लाशों की
जिनकी खुश्बू पर कोई प्रश्न नहीं उठता है

आज के समाज में
लाशें जिंदा रहना बहुत जरूरी हैं
मरे हुऐ लोगों के जिन्दा समाचारों के लिये हमेशा ।

चित्र साभार:
https://twitter.com/aajtak

शनिवार, 12 सितंबर 2020

कूड़े पर तेरा लिखना हमेशा कूड़ा कूड़ा जैसा ही तो होना है





कितना भी लिखें कुछ भी लिखें
कल परसों भी यही सब तो होना है 

नये होने की आस बस जिंदा रखनी है
 पुराना हुआ रहेगा भी
उस की खबर को अब कब्र में ही तो किसी सोना है 

वो करेगा कुछ नहीं
करे कराये पर कुछ ना कुछ उल्टा सीधा ही तो उसे कहना है 

देखने के लिये
तैयार तो किये जा रहे हैं मैदाने जंग शहर शहर
वहां जंग छोड़ कर
और कुछ अजीब सा ही तो होना है 

आदत डालनी ही पड़ेगी
डर के साथ जीने की
पढ़ाना तो किसी पुराने वीर की कहानी ही है
अभी के समय का तो बस रोना है

समझ में तब आये किसी के
जब कोई समझना चाहे
खुद ही मौज में दिखते है सारे जवान आज
कंधे अपने दे कर किसी कोढ़ी को तारने की बन के सीढ़ी
चढ़ कर ऊपर
मारनी है लात सबसे पहले सीढ़ी को गिराने के लिये उसने भी
एक बार नहीं
बेवकूफों के साथ हर बार तो यही होना है

दिखता है सामने से
होता हुआ भ्रष्टाचार बड़े पैमाने का
सुनना कौन चाहता है
मुखौटा ओढ़ा हुआ देशभक्त देशप्रेमी के करे धरे का

किसी के पास कहाँ समय है
कहाँ किसे इस सब के लिये सोचना है
रोने के लिये रखा है सामने से कोरोना है

‘उलूक’
तेरी बुद्धि तेरा सोचना तेरा नजरिया
बदलना तो नहीं है
तेरे लिये कूड़े पर तेरा लिखना
हमेशा
कूड़ा कूड़ा जैसा ही तो होना है।

चित्र साभार: http://www.clker.com/
====================================================
Alexa Traffic Rank World: 120598 इंडिया: 11696 12/09/2020 08:15 पी एम 
====================================================



रविवार, 6 सितंबर 2020

कभी यूँ ही कुछ भी लिख दिया भी जरूरी है सामने रखना अपने ही आइने के : मुआफ़ी के साथ कि कूड़ेदान का ढक्कन बंद रखना चाहिये लेखकों ने अपने घर का

 

सारे मोहरे शतरंज के
चौसठ खानों से बाहर निकल कर
सड़क पर आ गये हैं 

और
एक हम हैं

खुद ही कभी एक घर चल रहे हैं
और कभी
ढाई घर फादने के लिये
उँट के लिबास
शतरंज खेलने वाले के लिये ही
उसके घर तक
सड़क सड़क बिना जूते बिना चप्पल
यूँ ही कोने कोने कील ठोक कर बिछा गये हैं

शतरंज की बिसात की सीढ़ी
बनाने की सोच लिया एक प्यादा साथ का
एक पायदान ऊपर कूद कर

कब वजीर हो गये पूछने पर
कह लिये

सुबह के अखबार के समाचार देखते क्यों नहीं
ब्यूरो चीफ को सलाम कर लिया करो
कई बार कहा सुना नहीं तुमने

पता चलना जरूरी है
देख लो
अपनी औकात में आये की नहीं
बस सुनाने आ गये

लिखने वाले लिखते रहे हैं
लिखेंगे भी औने पौने कहीं किसी कोने में
किसे देखना है किसे पढ़ना है

दीवारों पर लिखी बातों के जमाने गये
बहुत खूबसूरत से स्क्रीन बिस्तरों के पास
बहुत नजदीकियाँ लिये छा गये

 ‘उलूक’
लिख लिया करना चाहिये रोज का रोज
कम से कम एक दिन छोड़ कर

पता नहीं चल रहा हो जब
घर के लोग ही
कब पाकिस्तानी हुऐ

और
कब किस घड़ी
पब जी का चेहरा ओढ़े हुऐ

तिरंगे झंडे पर बैठे हुऐ
महाभारत के हनुमान बन कर जैसे
हवा पानी मिट्टी में जमीन के तक छा गये।

चित्र साभार: https://www.presentermedia.com/
====================================================
Alexa Traffic Rank  125683  Traffic Rank in इंडिया 12128 05/09/2020 के दिन 07:10 पीएम
====================================================

शनिवार, 5 सितंबर 2020

उजाले पीटने के दिन थोड़ा अंधेरा भी लिखना जरूरी था बस लिखने चला आया था

 


कल दूरभाष पर
बात हुई थी
उसने बताया था वो बहुत रोया था
क्या करूँ
समझ नहीं बस पाया था
घर के लोगों से साझा करने का साहस नहीं कर पाया था

दिया मानता रहा था हमेशा
बस लौ की रोशनी ही समझ पाया था

सकारात्मक रहने फैलाने बाँटने दिखाने के दिन के पहले दिन
वो अपनी सारी यँत्रणाये सुनाने के लिये कुछ सोच कर यूँ ही चला आया था

बहुत सारा अँधेरा दिये के नीचे का
दिया भी कहाँ किसी से कभी बाँट पाया था
वो जो कह रहा था सारा सब तो बहुत ही साफ और खुला था
पहले से पता था
जमाना और जमाने के आज का शिक्षक
बहुत कुछ नया सीख चुका था
धोती झोले की सोच बहुत पीछे कहीं छोड़ आया था

शोध करने की प्रबल इच्छा और मेहनत से प्राप्त कर चुका उपाधियाँ निर्धारित
एक छोटे से गाँव से निकल कर बहुत दूर चकाचौँध भरे शहर तक पहुँच पाया था
उसे कहाँ पता था पहला मील का पत्थर
शिक्षक की महत्वाकाँक्षाओं ने ही
किसी एक दल की सदस्यता की पर्ची को उसके हाथ में थमाया था

बहुत कुछ जरूरत से ज्यादा मिलने के बावजूद भी
पैसे की भूख की बीमारी से ग्रसित हो जाना भी
वो नहीं देख और समझ पाया था

दिया लेकिन देखना शुरु कर चुका था
रोशनी अपने सामने के दिये की
और उसके नीचे के अंधेरे में
एक एक करके जाते कई दिये भविष्य के
यंत्रणायें झेलने के लिये बस सालों साल

उलझते निपटते लगते निखर कर निकलते
कोई भी कहाँ समझ पाया था

तेरे ही एक दिन के पहले दिन ‘उलूक’
तेरा ही प्रिय तेरी ही एक दास्ताँ लेकर तेरे पास आया था

पुरुस्कारों की बारिशों के मेले के बीच उसके रोने को सुनकर
तू भी कहाँ जरा सा भी रो पाया था

उजाले पीटने के दिन थोड़ा अंधेरा भी लिखना जरूरी था
बस लिखने चला आया था।

चित्र साभार: https://www.thestatesman.com/

================================================================
Alexa Traffic Rank 129939 Traffic Rank in इंडिया 12332 05/09/2020 के दिन 09:55 एएम 
===============================================================

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

लिख ही लें थोड़ा सुकून इधर से लेकर उधर तक फैल चुके हों जहाँ जर्रा जर्रा बेजुबान

 

डा० कफ़ील खान

भगवान जी और अल्ला मियाँ
का तो पता नहीं 
पर सुबह अच्छी खबर मिली और अच्छा लगा

पता नहीं किसे सुनाई दी
किसे कुछ भी
अब भी पता नहीं चला 

आदमी के आदमी ने आदमी पर
लगा कर इल्जाम बता कर गुनाहगार 

बोल कर कुछ
दिखा कर कर गया जैसे कोई
शब्दों से कत्लेआम 

कर दिया गया अन्दर
बिना पूछे बिना देखे हथियार और कत्ल का सामान 

लगा दी गयी धारायें
एक आदमी पर सारी सभी भीड़ की 
मानकर उसे एक नहीं कई कई आदमी एक साथ
जैसे हो एक जगह उगाये खुद की ही हजारों जुबान 

फ़िर आदमी ने ही कर दिया इन्कार
देने से सजा झूठ की
कुछ बचा हुआ होगा वहाँ शायद इंसान 

‘उलूक’ काट लिये दिन सैकड़ों
काल कोठरी में बेगुनाह ने

सजा कौन देगा यंत्रणा देने वाले गुनहगार को
कौन सा अल्ला या कौन सा भगवान ?


चित्र साभार: https://www.gograph.com/
===============================================================
Alexa Traffic Rank 130398 Traffic Rank in इंडिया 12663 01/09/2020 के दिन 9:25 पीएम 
================================================================