उलूक टाइम्स: बेटा
बेटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बेटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 जून 2012

तेरा दिन है आज

हैप्पी फादर्स डे

बापू
आज मुझे 
तू बहुत याद आ रहा है

सुना है तेरा दिन है
और तू उसे धूमधाम से
कहीं मना रहा है

अखबार टी वी मीडिया
हर जगह तेरी फोटो को
दिखाया जा रहा है

बचपन से बढ़कर
जवान भी अगर कोई हो जाता है

बापू तू सामने खड़ा
बेटे को हर जगह नजर आता है

शादी होते ही बेटे की
बापू लोगों का वेट 
थोड़ा सा कम हो ही जाता है

तू बापू के साथ
एक लड़की का ससुर जो हो जाता है

समझदार बापू अगर हो
अपने बैंक बैलेंस से
बैलेंस इसको कर ही ले जाता है

दिमागदार बापू इस तरह 
मरने मरने तक बापू का तमगा
चमकाये चला जाता है बहुत कुछ पाता है

फादर्स डे को ग्रीटिंग कार्ड
डाकिया भी उसको देने आता है

जेब अपनी हल्की कर गया
जिंदगी में गल्ती से भी कहीं
वो वाला बापू पूअर डैडी हो जाता है

फादर्स डे के दिन
अखबार के विज्ञापन में
बाप का फोटो देखता है
थोड़ी देरे को सँजीदा हो जाता है 
बेटे की  चिंता में फिर से कहीं खो जाता है ।

मंगलवार, 8 नवंबर 2011

दंगे

नटखट
चूहे की
खटखट से
चौंक कर

लटपट
करते उठी

तुरंत फेंक
रजाई

चटपट गिरा
जमीन पर
दौड़ पड़ी
रसोई
की ओर

हुवी भी
नहीं थी भोर

अल्साये
अंधेरे में
मलते
हुवे आंख

भूल गयी
समय
की ओर
देखना भी

रोज
की तरह
चूल्हे पर
चाय की
केतली चढ़ा

जोर से
बड़बड़ाई

माचिस
की डिब्बी
को ढूंढते
खिड़की के
दरवाजे से
टकराई

हमेशा
की तरह
बाहर आयी

फिर
अचानक
बैठ गयी
दरवाजे पर

याद
आ गया
उसे फिर

कि

बेटा तो
दंगे की भेंट
चढ़ गया

किसी
और के
बेटे को
बचाते बचाते

और
सुबह की
चाय का पानी

खौलता रहा
केतली में ।