चाँदनी में मिलने की बात
अब करने लगे हैं वो ।
जान गये हैं शायद
दिये से घबराने लगा हूँ मैं ।।
साँथ उड़कर समंदर पार
करने का वादा भी है ।
मेरे पर कटने की खबर
भी मिल गयी है उनको ।।
अपने गेसू मे उलझा के
आँखों में डुबोने को हाँ कह गये ।
जालिम ने महसूस कर लिया
मेरा खुद से उलझना शायद ।।
वो हँसते खिलखिलाते हैं
शहनाईयों सा अब ।
मेरे कानों मे अब तो
मेरी आवाज ही नही जाती ।।
सालों इसी बात का
इंतजार किया उसने ।
अब जाकर कहीं बरबादी
का नज़ारा लूंगी जीभर ।।
जान गये हैं शायद
जवाब देंहटाएंदिये से घबराने लगा हूँ मैं ।।
बहुत खूबसूरत रचना. ज़ज़्बात मुखर है.
सुंदर.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखते हैं आप
जवाब देंहटाएंलिखते तो अच्छा है
जवाब देंहटाएंपर सबको कहां लगता है
अच्छा
जिनके बारे में लिखते हैं
वे पैंतरे बदल लेते हैं
चबूतरों पर बैठना देते हैं
छोड़, फिर न ओर न छोर
न मिलती है उनकी कोई डोर।
बढ़िया है...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी पोस्ट है। बहुत-बहुत बधाई। नवरात्र की हार्दिक शुभकामनायें.........
जवाब देंहटाएंचाँदनी में मिलने की बात
जवाब देंहटाएंअब करने लगे हैं वो ।
जान गये हैं शायद
दिये से घबराने लगा हूँ मैं ।।
achha likhte hain aap ....!!
साँथ उड़कर समंदर पार
जवाब देंहटाएंकरने का वादा भी है ।
मेरे पर कटने की खबर
भी मिल गयी है उनको ।।
waah bahut khub ,jazbaaton ka contrast ehsaas bhi hai,sunder rachana.
Vah Bhai Vah....
जवाब देंहटाएंकल 22/12/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद!
बहुत खुबसूरत है ! अंदाज ए बयां बदल गई क्या ?
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट चाँदनी रात
नई पोस्ट मेरे सपनों का रामराज्य ( भाग २ )
साँथ उड़कर समंदर पार
जवाब देंहटाएंकरने का वादा भी है ।
मेरे पर कटने की खबर
भी मिल गयी है उनको ...... बहुत बढिया......
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !
जवाब देंहटाएंवो हँसते खिलखिलाते हैं
जवाब देंहटाएंशहनाईयों सा अब ।
मेरे कानों मे अब तो
मेरी आवाज ही नही जाती ।।
-आपकी रचना अपनी भावाभिव्यक्ति लगती है
सादर
बहुत खूबसूरत रचना
जवाब देंहटाएंवाह वाह
जवाब देंहटाएंवाह,बेहतरीन❤️💙
जवाब देंहटाएंअपने गेसू मे उलझा के
जवाब देंहटाएंआँखों में डुबोने को हाँ कह गये ।
जालिम ने महसूस कर लिया
मेरा खुद से उलझना शायद ।।
वाह वाह वाह बहुत बेहतरीन ❤️🙏