सौंदर्य
बोध होना
और
श्रंगार
रस लेना
जिसको
आता है
वो उसी
रास्ते पर
चलता चला
जाता है
कबाड़ी का
सौंदर्य बोध
तो कबाड़
होता है
कहीं भी
पड़ा रहे
कबाड़ी
के लिये
बस वो
ही तो
श्रंगार
होता है
कबाड़ी
जब कहीं
से कबाड़
उठाता है
घर आंगन
रास्ते शहर
को साफ
कर ले
जाता है
शाबाशी
ना किसी से
वो कभी
चाहता है
ना ही
शाबाशी
की
टिप्पणी
ईनाम में
कहीं पा
पाता है
कबाड़
उठाने
और
ठिकाने
लगाने
तक
भी सब
ठीक है
मजा तो
तब आता है
जब कबाड़ी
कविता
लिखना
शुरू हो
जाता है
सौंदर्य बोधी
श्रंगार रसियों
को हैरान
परेशान
पाता है
पर उसे तो
बस कबाड़
में ही मजा
आता है
उठाता है
दिखाता है
कबाड़
पर रोज
कुछ
ना कुछ
लिख ले
जाता है
पर भंवरे
को तो बस
बोध होना
और
श्रंगार
रस लेना
जिसको
आता है
वो उसी
रास्ते पर
चलता चला
जाता है
कबाड़ी का
सौंदर्य बोध
तो कबाड़
होता है
कहीं भी
पड़ा रहे
कबाड़ी
के लिये
बस वो
ही तो
श्रंगार
होता है
कबाड़ी
जब कहीं
से कबाड़
उठाता है
घर आंगन
रास्ते शहर
को साफ
कर ले
जाता है
शाबाशी
ना किसी से
वो कभी
चाहता है
ना ही
शाबाशी
की
टिप्पणी
ईनाम में
कहीं पा
पाता है
कबाड़
उठाने
और
ठिकाने
लगाने
तक
भी सब
ठीक है
मजा तो
तब आता है
जब कबाड़ी
कविता
लिखना
शुरू हो
जाता है
सौंदर्य बोधी
श्रंगार रसियों
को हैरान
परेशान
पाता है
पर उसे तो
बस कबाड़
में ही मजा
आता है
उठाता है
दिखाता है
कबाड़
पर रोज
कुछ
ना कुछ
लिख ले
जाता है
पर भंवरे
को तो बस
फूल ही
नजर
आता है
वो फूल पर
मडराता है
कबाड़ी
सड़क के
किनारे
खड़ा खड़ा
थोड़ा थोड़ा
मुस्कुराता
चला जाता है।
नजर
आता है
वो फूल पर
मडराता है
कबाड़ी
सड़क के
किनारे
खड़ा खड़ा
थोड़ा थोड़ा
मुस्कुराता
चला जाता है।
बड़ा कबाड़ी है खुदा, कितना जमा कबाड़ |
जवाब देंहटाएंजिसकी कृपा से यहाँ, कचडा ढेर पहाड़ |
कचडा ढेर पहाड़, नहीं निपटाना चाहे |
खाय खेत को बाड़, बाड़ को बड़ा सराहे |
सज्जन देता मुक्ति, कबाड़ी बड़ा अनाड़ी |
दुर्जन पुनुरुत्पत्ति, करे हर बार कबाड़ी ||
beauty in mind.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर लिखा है ....!!
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें ...!!
बहुत सुन्दर रचना....
जवाब देंहटाएंहोता चर्चा मंच है, हरदम नया अनोखा ।
जवाब देंहटाएंपाठक-गन इब खाइए, रविकर चोखा-धोखा ।।
बुधवारीय चर्चा-मंच
charchamanch.blogspot.in
क्या बात है मित्र ! कितना नैशर्गिक, व शालीन .....विलक्षण मधुरता है,भाव पूर्ण रचना में ..बधाईयाँ जी /
जवाब देंहटाएंShringaar and "kabadi" ...AAh...great imagination and beautiful presentation...
जवाब देंहटाएंइस ब्रह्मांड का इनसान, सूक्ष्म कबाड़ हे,
जवाब देंहटाएंलगता हे ईश्वर के मन का बिगाड़ हे,
शनै-शनै इसको नष्ट कर रहा हे,
इसी लीये आदमी को भ्रष्ट कर रहा हे,