नयी
सरकार
लग रहा है
कुछ
कर दिखायेगी
सुना
जा रहा है
पहाड़ी राज्य में
तबादला उद्योग
जल्दी ही लगायेगी
पिछली
सरकार के
तबादला ऎक्ट को
रद्द करने
वो जा रही है
उसके लिये
विधान सभा
की मुहर
जरूरी है
बता रही है
वैसे
तबादले
करने से
क्या हो पाता है
मेरी
समझ मेंं
आज भी
ये नहीं आता है
मेरा
विश्वविद्यालय
संस्था एक
स्वायत्तशाशी है
तबादला
करने करवाने
की यहाँ नहीं
बदमाशी है
जो
काम करता है
वो करता ही
चला जाता है
जो
नहीं करता है
उससे काम
करवाने की
हिम्मत कोई
नहीं कर पाता है
क्यों
नहीं करता है पूछने पर
"बने रहो पगला
काम करेगा अगला"
मुहावरा
बड़े चाव
से सुनाता है
अपनी
सरकार को
एक सुझाव
मैं देने जा रहा हूँ
पहाड़ी
राज्य को
प्रगति के पथ पर
ले जाना चाह रहा हूँ
ये
ऎक्ट वेक्ट
खाली काहे
बदलवा रहे हो
तबादला
मंत्री का
पोर्टफोलियो एक
क्यों नहीं बना रहे हो
लाल बत्ती
के एक चाहने वाले को
क्यों नहीं
इसमें खपा रहे हो
तबादले में
सुना था
पिछली बार
बहुत कुछ
खाया जा रहा था
राज्य की
उन्नति में
उसमेंं से
धेला भी
नहीं लगाया
जा रहा था
मंत्रालय
हो जायेगा तो
एक उद्योग
पनप जायेगा
कुछ हिस्सा
तबादलाखोरी का
राज्य के
खजाने में
दो चार कौड़ी
तो जमा कर जायेगा।
सरकार
लग रहा है
कुछ
कर दिखायेगी
सुना
जा रहा है
पहाड़ी राज्य में
तबादला उद्योग
जल्दी ही लगायेगी
पिछली
सरकार के
तबादला ऎक्ट को
रद्द करने
वो जा रही है
उसके लिये
विधान सभा
की मुहर
जरूरी है
बता रही है
वैसे
तबादले
करने से
क्या हो पाता है
मेरी
समझ मेंं
आज भी
ये नहीं आता है
मेरा
विश्वविद्यालय
संस्था एक
स्वायत्तशाशी है
तबादला
करने करवाने
की यहाँ नहीं
बदमाशी है
जो
काम करता है
वो करता ही
चला जाता है
जो
नहीं करता है
उससे काम
करवाने की
हिम्मत कोई
नहीं कर पाता है
क्यों
नहीं करता है पूछने पर
"बने रहो पगला
काम करेगा अगला"
मुहावरा
बड़े चाव
से सुनाता है
अपनी
सरकार को
एक सुझाव
मैं देने जा रहा हूँ
पहाड़ी
राज्य को
प्रगति के पथ पर
ले जाना चाह रहा हूँ
ये
ऎक्ट वेक्ट
खाली काहे
बदलवा रहे हो
तबादला
मंत्री का
पोर्टफोलियो एक
क्यों नहीं बना रहे हो
लाल बत्ती
के एक चाहने वाले को
क्यों नहीं
इसमें खपा रहे हो
तबादले में
सुना था
पिछली बार
बहुत कुछ
खाया जा रहा था
राज्य की
उन्नति में
उसमेंं से
धेला भी
नहीं लगाया
जा रहा था
मंत्रालय
हो जायेगा तो
एक उद्योग
पनप जायेगा
कुछ हिस्सा
तबादलाखोरी का
राज्य के
खजाने में
दो चार कौड़ी
तो जमा कर जायेगा।
तबादला उद्योग का, यही परम सौभाग्य |
जवाब देंहटाएंसत्ता बदले राज्य की, खुश हो जाए घात्य |
used cycles london uk
जवाब देंहटाएंExcellent Working Dear Friend Nice Information Share all over the world.God Bless You.
Bicycle shops in north London
cycle shops north in london
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार मई 05 2019 को साझा की गई है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंरचना की समसामयिक प्रासंगिकता ही उसकी श्रेष्ठता है सर।
जवाब देंहटाएंसार्थक लेखन
जवाब देंहटाएंवाह! तबादला के कारोबार की अच्छी पड़ताल।
जवाब देंहटाएंप्रबुद्ध राय ।
जवाब देंहटाएंताकि सनद रहे !
जवाब देंहटाएंवाह भई क्या कहने !
बहुत खूब... समसामयिक सृजन..।
जवाब देंहटाएंतबादला
जवाब देंहटाएंमंत्री का
पोर्टफोलियो एक
क्यों नहीं बना रहे हो
बहुत सुन्दर सटीक ....लाजवाब।