जमाना चोरों का है
कुछ इधर चोर
कुछ उधर चोर
लड़ाई है
होती है
दिखती भी है
हो रही है
चोरों की लड़ाई
चोरों के बीच
तू भी चोर
और मैं भी चोर
इधर भी चोर
उधर भी चोर
कुर्सी में बैठा
एक बड़ा चोर
घिरा हुआ
चारों ओर से
सारे के सारे चोर
तू भी चोर
और मैं भी चोर
घर घर में चोर
बाजार में चोर
स्कूल में चोर
अखबार के सारे
समाचार में चोर
चोर चोर
चारों ओर चोर
हड़ताल करते
हुऐ चोर
कुछ छोटे से चोर
बताते हुऐ चोर
मनाते हुऐ चोर
कुछ बड़े बड़े चोर
अंदाज कैसे आये
किसलिये खड़ा है
एक बड़े चोर के
सामने एक
छोटा सा चोर
सच बस यही है
चोर है चोर है
चोर के सामने
है एक चोर
एक दूसरा चोर
चोर चोर सारे
के सारे चोर
तू भी चोर
मैं भी चोर
कोई छोटा चोर
कोई बड़ा चोर ।
चित्र साभार: www.clipartsheep.com
कुछ इधर चोर
कुछ उधर चोर
लड़ाई है
होती है
दिखती भी है
हो रही है
चोरों की लड़ाई
चोरों के बीच
तू भी चोर
और मैं भी चोर
इधर भी चोर
उधर भी चोर
कुर्सी में बैठा
एक बड़ा चोर
घिरा हुआ
चारों ओर से
सारे के सारे चोर
तू भी चोर
और मैं भी चोर
घर घर में चोर
बाजार में चोर
स्कूल में चोर
अखबार के सारे
समाचार में चोर
चोर चोर
चारों ओर चोर
हड़ताल करते
हुऐ चोर
कुछ छोटे से चोर
बताते हुऐ चोर
मनाते हुऐ चोर
कुछ बड़े बड़े चोर
अंदाज कैसे आये
किसलिये खड़ा है
एक बड़े चोर के
सामने एक
छोटा सा चोर
सच बस यही है
चोर है चोर है
चोर के सामने
है एक चोर
एक दूसरा चोर
चोर चोर सारे
के सारे चोर
तू भी चोर
मैं भी चोर
कोई छोटा चोर
कोई बड़ा चोर ।
चित्र साभार: www.clipartsheep.com
शुभ प्रभात
जवाब देंहटाएंचोर चोर
पकड़ भाई सुशील चोर
और...
चोरों ने
भाई सुशील
को ही...
पकड़ लिया
सादर...
सच में भाई
सुबह-सुबह
आपकी रचना पढ़कर
रात की
सारी थकान
धुल जाती है
हा हा सही पहचाना आपने :)
हटाएंआभार यशोदा जी ।
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार 06 अगस्त 2015 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंआभारी हूँ दिग्विजय जी ।
हटाएंआपकी इस प्रस्तुति का लिंक 6-8-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2059 में दिया जाएगा
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
आभार दिलबाग जी ।
हटाएंआई थी लिंक चोरी करने लेकिन ख़ुशी पहले ही छापा पड चुका है ..... चूक गई मैं
जवाब देंहटाएंहा हा आभारी हूँ विभा जी आप आई ।
हटाएंवाह क्या बात है, जिस तरफ देखिये चोर ही चोर आते नज़र
जवाब देंहटाएंआभार हिमकर जी ।
हटाएंसच में आज कौन चोर नहीं है...बहुत सुन्दर प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंआभारी हूँ कैलाश जी ।
हटाएं