दिसम्बर शुरु हो चुका
ठंड के बढ़ते पैरों ने शुरु कर दिया घेरना
अंदर की थोड़ी बहुत बची हुई गरमी को
नरमी भी जरूर हुआ करती होगी
साथ में उसके कभी निश्चित तौर पर सौ आने
उसका बहक जाना गायब हो जाना
भी हुआ होगा कभी पता नहीं चल पाया
जिंदगी की सिकुड़ती फटती चादर
कभी ऊपर से खिसक कर सिर से उतरती रही
कभी आँखों के ऊपर अंधेरा करते हुऐ
नीचे से नंगा करती रही
पता चला भी तब भी कुछ नहीं हो पाया
जो समझाया गया
उसके भी समझ में आते आते
ये भी मालूम नहीं चल पाया
दिमाग कब अपनी जगह को छोड़ कर
कहीं किसी और जगह ठौर ठिकाना
ढूँढने को निकल गया फिर लौट कर भी नहीं आ पाया
अपनापन अपनों का
दिखने में आता अच्छी तरह से जब तक
साफ सुथरे पानी के नीचे तली पर कहीं
पास में ही बहती हुई नदी में
तालाब में बहुत सारी आटे की गोलियों के पीछे
भागती मछलियों के झुंड की तरह
पत्थर मार कर पानी में लहरेंं उठाता हुआ
एक बच्चा बगल से खिलखिलाता हुआ निकल भागा
धुँधलाता हुआ सब कुछ
उतरता चढ़ता पानी जैसा ही कुछ हो आया
चिढ़ना चाह कर भी चिढ़ नहीं पाया
हमेशा की तरह कुछ झल्लाया कुछ खिसियाया
जिंदगी ने समझा कुछ
‘उलूक’ के उल्लूपन को
कुछ उल्लूपने ने जिंदगी के
बनते बिगड़ते सूत्रों का राज
जिंदगी को बेवकूफी से ही सही
बहुत अच्छी तरह से समझाया
जो है सो है
कुछ उसने उसमें इसका जोड़ कर उसे ऊपर किया
कुछ इसने इसमें से उसका घटा कर कुछ नीचे गिराया
ठंड का बढ़ना जारी रहा
बहुत कुछ सिकुड़ा सिकुड़ता रहा
सिकुड़ती सोच ने सिकुड़ते हुऐ
सब कुछ को कुछ भारी शब्दों से बेशरमी से दबाया
बहुत कुछ दिखा नजर आया महसूस हुआ
सिकुड़न ने पूरी फैल कर
हर कोने हर जर्रे पर जा अपना जाल फैलाया
जरा सा भी पता नहीं चल पाया
अंदाज आया भी अंदाज नहीं भी आ पाया ।
चित्र साभार: www.toonvectors.com

जय मां हाटेशवरी....
जवाब देंहटाएंआप ने लिखा...
कुठ लोगों ने ही पढ़ा...
हमारा प्रयास है कि इसे सभी पढ़े...
इस लिये आप की ये खूबसूरत रचना....
दिनांक 06/12/2015 को रचना के महत्वपूर्ण अंश के साथ....
चर्चा मंच[कुलदीप ठाकुर द्वारा प्रस्तुत चर्चा] पर... लिंक की जा रही है...
इस चर्चा में आप भी सादर आमंत्रित हैं...
टिप्पणियों के माध्यम से आप के सुझावों का स्वागत है....
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
कुलदीप ठाकुर...
बहुत सुंदर.
जवाब देंहटाएंडायनामिक
जवाब देंहटाएं"बहुत कुछ सिकुड़ा
सिकुड़ता रहा
सिकुड़ती सोच ने
सिकुड़ते हुऐ
सब कुछ को
कुछ भारी शब्दों
से बेशरमी से दबाया
"
विचारनीय लेख !
ठंड का बढ़ना
जवाब देंहटाएंजारी रहा
बहुत कुछ सिकुड़ा
सिकुड़ता रहा
सिकुड़ती सोच ने
सिकुड़ते हुऐ
सब कुछ को
कुछ भारी शब्दों
से बेशरमी से दबाया
बहुत कुछ दिखा
नजर आया
महसूस हुआ
सिकुड़न ने
पूरी फैल कर
हर कोने हर
जर्रे पर जा अपना
जाल फैलाया
vartman parishthitiyon se ru ba ru karati rachna :)
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में शनिवार 22 नवंबर , 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंजिंदगी की सिकुड़ती फटती चादर
जवाब देंहटाएंकभी ऊपर से खिसक कर सिर से उतरती रही
कभी आँखों के ऊपर अंधेरा करते हुऐ
नीचे से नंगा करती रही
पता चला भी तब भी कुछ नहीं हो पाया
बेहतरीन पंक्तियाँ, शानदार रचना 🙏