जगन भाई
के इंतकाल
की खबर
जब
मगन जी
को गई सुनाई
सुनते ही
अगले की
आँखें
भर आई
बोले
अरे
बहुत संत
महापुरूष थे
ना कुछ खाते थे
ना कभी पीते थे
किसी से भी कभी
पंगा नहीं लेते थे
बीड़ी
सिगरेट शराब
तम्बाकू गाँजा प्रयोग करने
वाले अगर
उनकी
संगत में
कभी आ जाते थे
हफ्ता दस
दिन में ही
सब कुछ
त्याग कर
सामाजिक
हो जाते थे
अब आप
ही बताइये
ऎसे लोगों
का दुनिया
में लम्बे
समय
तक रहना
ऊपर वाले
से भी क्यों
नहीं देखा
जाता है
इतनी कम
उम्र में
वो इनको
सीधा ऊपर
ही उठा
ले जाता है
तब हमने
मगन जी
को ढाँढस
बंधाया
प्यार से
कंधे में
हाथ
रख कर
उनको
समझाया
देखिये
ये सब
चीजें भी
ऊपर
वाला ही
तो यहाँ
ला ला
कर
फैलाता है
अगर
कोई इन
सब चीजों
का प्रयोग
नहीं कर
पाता है
खुद भी
नहीं खाता है
खाने वाले
को भी
रोकने
चला जाता है
अब हर
दूसरा आदमी
ऎसा ही
करने लग
जायेगा तो
ऊपर
वाले की
भी तो सोचो जरा
उसका तो
दो नम्बर
का धंधा
मंदा
हो जायेगा
इसलिये
ऎसे में
ऊपर वाला
आपे से
बाहर हो
जाता है
शरीफ
लोगों को
जल्दी ऊपर
उठा ले
जाता है
और
जो
करते
रहते है
प्रयोग
उल्टी सीधी
वस्तुओं का
दैनिक जीवन में
उनको एक
दीर्घ जीवन
प्रदान करके
अपने धंदे को
ऊपर बैठ
कर ही
रफ्तार देता
चला जाता है
यहाँ वाला
बस कानून
बनाता ही
रह जाता है ।
के इंतकाल
की खबर
जब
मगन जी
को गई सुनाई
सुनते ही
अगले की
आँखें
भर आई
बोले
अरे
बहुत संत
महापुरूष थे
ना कुछ खाते थे
ना कभी पीते थे
किसी से भी कभी
पंगा नहीं लेते थे
बीड़ी
सिगरेट शराब
तम्बाकू गाँजा प्रयोग करने
वाले अगर
उनकी
संगत में
कभी आ जाते थे
हफ्ता दस
दिन में ही
सब कुछ
त्याग कर
सामाजिक
हो जाते थे
अब आप
ही बताइये
ऎसे लोगों
का दुनिया
में लम्बे
समय
तक रहना
ऊपर वाले
से भी क्यों
नहीं देखा
जाता है
इतनी कम
उम्र में
वो इनको
सीधा ऊपर
ही उठा
ले जाता है
तब हमने
मगन जी
को ढाँढस
बंधाया
प्यार से
कंधे में
हाथ
रख कर
उनको
समझाया
देखिये
ये सब
चीजें भी
ऊपर
वाला ही
तो यहाँ
ला ला
कर
फैलाता है
अगर
कोई इन
सब चीजों
का प्रयोग
नहीं कर
पाता है
खुद भी
नहीं खाता है
खाने वाले
को भी
रोकने
चला जाता है
अब हर
दूसरा आदमी
ऎसा ही
करने लग
जायेगा तो
ऊपर
वाले की
भी तो सोचो जरा
उसका तो
दो नम्बर
का धंधा
मंदा
हो जायेगा
इसलिये
ऎसे में
ऊपर वाला
आपे से
बाहर हो
जाता है
शरीफ
लोगों को
जल्दी ऊपर
उठा ले
जाता है
और
जो
करते
रहते है
प्रयोग
उल्टी सीधी
वस्तुओं का
दैनिक जीवन में
उनको एक
दीर्घ जीवन
प्रदान करके
अपने धंदे को
ऊपर बैठ
कर ही
रफ्तार देता
चला जाता है
यहाँ वाला
बस कानून
बनाता ही
रह जाता है ।
बहुत सही!
जवाब देंहटाएंकानून बनानेवाले!
कानून का पालन करवाना चाहते हैं!
लेकिन खुद कानून की पकड़ से बाहर हो जाते है!
बहुत बड़ा कानूनची, व्यापारी बड़वार |
जवाब देंहटाएंकरता छोटा इंच छ:, जो भी जिम्मेदार |
जो भी जिम्मेदार, सभी धंधे होने दे |
कुछ की बम बम बूम, कई को तू रोने दे |
मिलता है राजस्व, राज यम-राज चले है |
धंधे में दे दखल, राम को बहुत खले है ||
उत्कृष्ट प्रस्तुति का लिंक लिंक-लिक्खाड़ पर है ।।
बहुत सही..
जवाब देंहटाएं