कुछ लोग बडे़
तो हो जाते हैं
पर खिलौनों से
खेलने के अपने
बचपन के दिन
नहीं भूल पाते हैं
खिलौनों में चाभी
भर कर भालू
को नचाना
बार्बी डौल में
बैटरी डाल कर
बटन दबाना
आँखे मटकाती
गुड़िया देख कर
खुश हो जाना
उनकी सोच से
निकल ही
नहीं पाता है
सामने किसी के
आते ही उनको
अपना बचपन
याद आ जाता है
खिलौना प्रेम पुन:
एक बार और
जागृत हो जाता है
खिलौनों की तरह
करता रहे कोई
उनके आगे या पीछे
कहीं भी कभी भी
तब तक वो
दिखाते हैं ऎसा
जैसे उनको कुछ
मजा नहीं आता है
जरा सा खिलौनापन
को छोड़ कर कोई
अगर कुछ अलग
करना चाहता है
तुरंत उनको समझ
में आ जाता है
अब उनका खिलौना
उनके हाथ से
निकल जाता है
सोच कर कि अब
आगे तो नहीं
कोई उनसे कहीं
बढ़ जाता है
फटाफट वो कुछ
ऎसा काम ढूँढ कर
ले आते है
खिलौने तो क्या
अच्छे भले आदमी
जो नहीं कर पाते है
फिर तो जब
उनका खिलौना
आदमी वाला काम
नहीं कर पाता है
तो वो ऎसा
दिखाते है
जैसा कि
खिलौने तो
उनको बिल्कुल
भी पसंद
नहीं आते हैं ।
तो हो जाते हैं
पर खिलौनों से
खेलने के अपने
बचपन के दिन
नहीं भूल पाते हैं
खिलौनों में चाभी
भर कर भालू
को नचाना
बार्बी डौल में
बैटरी डाल कर
बटन दबाना
आँखे मटकाती
गुड़िया देख कर
खुश हो जाना
उनकी सोच से
निकल ही
नहीं पाता है
सामने किसी के
आते ही उनको
अपना बचपन
याद आ जाता है
खिलौना प्रेम पुन:
एक बार और
जागृत हो जाता है
खिलौनों की तरह
करता रहे कोई
उनके आगे या पीछे
कहीं भी कभी भी
तब तक वो
दिखाते हैं ऎसा
जैसे उनको कुछ
मजा नहीं आता है
जरा सा खिलौनापन
को छोड़ कर कोई
अगर कुछ अलग
करना चाहता है
तुरंत उनको समझ
में आ जाता है
अब उनका खिलौना
उनके हाथ से
निकल जाता है
सोच कर कि अब
आगे तो नहीं
कोई उनसे कहीं
बढ़ जाता है
फटाफट वो कुछ
ऎसा काम ढूँढ कर
ले आते है
खिलौने तो क्या
अच्छे भले आदमी
जो नहीं कर पाते है
फिर तो जब
उनका खिलौना
आदमी वाला काम
नहीं कर पाता है
तो वो ऎसा
दिखाते है
जैसा कि
खिलौने तो
उनको बिल्कुल
भी पसंद
नहीं आते हैं ।
कुछ लोग ऐसे भी होते है
जवाब देंहटाएंजो बिना खिलोने ,बिना बचपन
बड़े होते हैं .....
बुढ़ापे में बचपन याद करके
उदास होते हैं .....
खुश रहें!
░░█░█▌█▀▀█ █▀▀█ █▀▀█ █▌▄█░░
जवाब देंहटाएं░░█▀█▌█▄▄█ █▄▄█ █▄▄█ █▄██░░
░░█░█▌█▌▐█ █▌░░ █▌░░ ░██░░░
░╔╦═╦╗───╔╗──────╔╗─▄▄─▄▄▀▀▄▀▀▄
░║║║║╠═╦═╣╠╦═╦═╦╦╝║███████───▄▀
░║║║║║╩╣╩╣═╣╩╣║║║╬║▀█████▀▀▄▀
░╚═╩═╩═╩═╩╩╩═╩╩═╩═╝──▀█▀
From Another Annual Day
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (23-09-2012) के चर्चा मंच पर भी की गई है!
सूचनार्थ!
आपको पढकर बहुत अच्छा लगता है,सुशील जी.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपकी सुन्दर टिपण्णी के लिए
हार्दिक आभार जी.
आपका ८१ वाँ फालोअर बनते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
जवाब देंहटाएंपहली ६/७ लाइनों में तो हमें लगा जैसे सचमुच कुछ बचपन के खिलौनों से मुलाक़ात होगी.... पर अंत तक पहुँचते पहुँचते समझ आया...कि यहाँ तो कुछ ज़्यादा ही समझदार और चालाक बच्चों की बातें हो रहीं हैं.. :-)
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर व सच्चाई बयान करती रचना !
~सादर !!!
खिलौनों के माध्यम से आपने ज़िन्दगी की हक़ीक़त बयान की है।
जवाब देंहटाएंसार्थक प्रस्तुति बधाई सुशील जी
जवाब देंहटाएंkya khoob :"hr kisi ke pas to aisi nazar hogi nhi","ho khi bhi aag lekin aag jalni chahiye" Dushyant
जवाब देंहटाएंखिलौने के माध्यम से जिन्दगी की हकीकत बता दी.. सुशील जी आप ने आभार
जवाब देंहटाएं