बड़ी खबर है रहा नहीं गया
कुछ और लिखने की सोचने की
जरूरत ही नहीं पड़ी आज
अखबार की खबर से ही बहुत कुछ मिल गया
अच्छे दिन जब आने ही वाले हैं
इसीलिये अच्छी खबरें भी आ रही हैं
बहुत कुछ होने जा रहा है
आने वाले दिनो में बता रही हैं
असली बात तो
इन्ही बातों में रह जा रही है
खुशी होने से कलम भी
भटक कर उधर को चली जा रही है
भटक कर उधर को चली जा रही है
तो सुनिये खबर ये आ रही है
विश्वविध्यालय पढ़ायेंगे एंटी करप्शन का पाठ
मानव संसाधन मंत्रालय की मंशा
कुछ इस तरह का बता रही है
डिग्री कोर्सों में होगा
एंटी करप्शन का टापिक
ये बात समझ में
बहुत अच्छी तरह से आ रही है
पर्यावरण पढ़ाना शुरु किया था
कुछ साल पहले
उसे पढ़ाने के लिये पढ़ाने वाले को
कुछ भी पढ़ने की
जरूरत कहाँ हो जा रही है
कामर्स विषय वाली
कामर्स विभाग में
पर्यावरण पढ़ा ले जा रही है
इतिहास भी होता है पर्यावरण में
इतिहास वाली अपने विभाग में
बता पा रही है
करप्शन पर भी किसी ट्रेनिग की
जरूरत नहीं पढ़ेगी
विश्वविध्यालयों के लोगों को भी
करप्शन का कोर्स
जहाँ की जनता
बहुत पहले से
समझ और समझा रही है
समझ और समझा रही है
अच्छा है
कुछ लोगों की ऊपरी आय
कर लेने के लिये एक और रास्ता
अच्छे दिन लाने वाली
कुछ लोगों की ऊपरी आय
कर लेने के लिये एक और रास्ता
अच्छे दिन लाने वाली
एक अच्छी सरकार जल्दी ही लाने जा रही है ।