उलूक टाइम्स: पढ़ाई
पढ़ाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पढ़ाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 14 जून 2014

एंटी करप्शन पर अब पढ़ाई लिखाई भी होने जा रही है

बड़ी खबर है रहा नहीं गया
कुछ और लिखने की सोचने की
जरूरत ही नहीं पड़ी आज
अखबार की खबर से ही बहुत कुछ मिल गया
अच्छे दिन जब आने ही वाले हैं
इसीलिये अच्छी खबरें भी आ रही हैं
बहुत कुछ होने जा रहा है
आने वाले दिनो में बता रही हैं
असली बात तो 
इन्ही बातों में रह जा रही है
खुशी होने से कलम भी
भटक 
कर उधर को चली जा रही है
तो सुनिये खबर ये आ रही है
विश्वविध्यालय पढ़ायेंगे एंटी करप्शन का पाठ
मानव संसाधन मंत्रालय की मंशा
कुछ इस तरह का बता रही है
डिग्री कोर्सों में होगा 
एंटी करप्शन का टापिक
ये बात समझ में
बहुत अच्छी तरह से आ रही है
पर्यावरण पढ़ाना शुरु किया था
कुछ साल पहले
उसे पढ़ाने के लिये पढ़ाने वाले को
कुछ भी पढ़ने की 
जरूरत कहाँ हो जा रही है
कामर्स विषय वाली
कामर्स विभाग में
पर्यावरण पढ़ा ले जा रही है
इतिहास भी होता है पर्यावरण में
इतिहास वाली अपने विभाग में
बता पा रही है
करप्शन पर भी किसी ट्रेनिग की
जरूरत नहीं पढ़ेगी
विश्वविध्यालयों के लोगों को भी
करप्शन का कोर्स
जहाँ की जनता
बहुत पहले से
समझ 
और समझा रही है
अच्छा है
कुछ लोगों की 
ऊपरी आय
कर लेने 
के लिये एक और रास्ता 
अच्छे दिन लाने वाली
एक अच्छी सरकार जल्दी ही लाने जा रही है ।