कूँऐं के
अंदर से चिल्लाने वाले मेढक की
आवाज से परेशान क्यों होता है
उसको
आदत होती है शोर मचाने की
आदत होती है शोर मचाने की
उसकी तरह का
कोई दूसरा मेंढक
कोई दूसरा मेंढक
हो सकता है वहाँ नहीं हो
जो समझा सके उसको
दुनिया गोल है
और बहुत विस्तार है उसका
यहाँ से शुरु होती है और
पता नहीं कहाँ कहाँ तक फैली हुई है
हो सकता है
वो नहीं जानता हो कि किसी को
सब कुछ भी पता हो सकता है
भूत भविष्य और वर्तमान भी
बहुत से मेंढक
कूँऐं से कूद कर
बाहर भी निकल जाते हैं
जानते हैं कूदना बहुत ऊँचाई तक
ऐसे सारे मेंढक
कूँऐं के बाहर निकलने के बाद
मेंढक नहीं कहलाते हैं
एक मेंढक होना
कूँऐं के अंदर तक ही ठीक होता है
बाहर
निकलने के बाद भी मेंढक रह गया
तो फिर
बाहर आने का क्या मतलब रह जाता है
वैसे
किसी को ज्यादा फर्क भी नहीं
पड़ना चाहिये
अगर
कोई मेंढक अपने हिसाब से कहीं टर्राता है
किसी के
चुप चुप कहने से बाज ही नहीं आता है
होते हैं बहुत से मेंढक
जरा सी आवाज से चुप हो जाते हैं
और 'उलूक'
कुछ सच में
बहुत बेशरम और ढीट होते हैं
जिंदगी भर बस टर्राते ही रह जाते हैं ।
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (02.05.2014) को "क्यों गाती हो कोयल " (चर्चा अंक-1600)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, वहाँ पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
बढ़िया व सुंदर , सर धन्यवाद ! :)
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
बहुत बढ़िया....
जवाब देंहटाएंमेंढक तो मेढक है ,क्या कर लेगा कोई उसका !
जवाब देंहटाएंआदरणीय सर,
हटाएंसदा की तरह बहुत ही सुंदर और रोचक कविता। आप जिस हस्यसप्रद तरीक़े से मनुष्य की भिन्न प्रवृत्तीयाँ वर्णन करते हैं, उस से बहुत प्रेरणा मिलती है। सच है कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कुँए से बाहर निकलने के बाद भी मेंढक ही रह जाते हैं।
हमें ऐसा होने से बचना चाहिये।
इतनी ऑन्द्र रचना के लिए एवं मेरा अनुरोध मान कर मेरे ब्लॉग पर आने के लिए हृदय से आभार।
बहुत उम्दा लेखन...
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन..
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 27 जुलाई 2020 को साझा की गयी है.......http://halchalwith5links.blogspot.com/ पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन सृजन।
जवाब देंहटाएं*सुंदर
जवाब देंहटाएंवाह!!सर ,क्या बात है ,बहुत उम्दा !
जवाब देंहटाएंबेहतरीन/अद्भुत।
जवाब देंहटाएं