उलूक टाइम्स: आदमखोर

बुधवार, 4 जुलाई 2012

आदमखोर

ऎसा कहा जाता है
जब शेर के मुँह में
आदमी का खून
लग जाता है
उसके बाद वो
किसी जानवर को
नहीं खाता है
आदमी का शिकार
करने के लिये
शहर की ओर
चला आता है
आदमखोर हो गया है
बताया जाता है
जानवर खाता है
तब भी शेर
कहलाता है
आदमी खाने
के बाद भी
शेर ही रह जाता है
इस बात से
इतना तो पता
चल जाता है
कि आदमी बहुत
शातिर होता है
उसका आदमीपन
उसके खून में
नहीं बहता है
बहता होता तो
शेर से पता
चल ही जाता
आदमी को
खाने के बाद
शेर शर्तिया कुछ
और हो जाता
और आदमी
वाकई में एक
गजब की चीज
ना नाखून लगाता है
ना चीरा लगाता है
खाता पीता भी नजर
कहीं से नहीं आता है
सामने खड़े हुऎ को
बहुत देर में अंदाज
ये आ पाता है
कोई उसका खून
चूस ले जाता है
कोई निशान कोई
सबूत किसी को कहीं
नहीं मिल पाता है
उधर आदमखोर शेर
शिकारियों के द्वारा
जंगल के अंदर
उसके ही घर में
गिरा दिया जाता है।

4 टिप्‍पणियां:

  1. गिरती हुई इंसानियत को परिभाषित करती हुई आपकी यह कविता खूनचूसने वालों और आदमखोर के बीच के अंतर को बहुत ही सटीक तरीक़े से व्यक्त करती है।

    जवाब देंहटाएं
  2. तब तो आदमी लोहा सा बनकर जबरन लोहा मनवाता है..प्रभावित करती रचना..

    जवाब देंहटाएं
  3. खाता लायन आदमी, आदमखोर कहाय |
    रक्त चूसते जो फकत, रक्तग्रीव बन जायँ |
    रक्तग्रीव बन जायँ, राक्षस हो जाते हैं |
    पर मानव का भेष, बदल वे ना पाते हैं |
    सत्ता शासन शक्ति, भक्त उसका हो जाता |
    ले मरियल कुछ पाल, वही जयकार लगाता ||

    जवाब देंहटाएं
  4. खाता लायन आदमी, आदमखोर कहाय |
    रक्त चूसते जो फकत, रक्तग्रीव बन जायँ |
    रक्तग्रीव बन जायँ, राक्षस हो जाते हैं |
    पर मानव का भेष, बदल वे ना पाते हैं |
    सत्ता शासन शक्ति, भक्त उसका हो जाता |
    ले मरियल कुछ पाल, वही जयकार लगाता ||

    जवाब देंहटाएं