अंधेरा
बहुत
खुश है
पहचानता है
रोशनी
के त्यौहार
के कदमों
की आहट को
समय
के साथ
बदल लेनी
चाहिये सोच
ऐसा कहा
जाता है
और
सोचने
वाला
सोचता ही
रह जाता है
अपनी
सोच को
समय की सोच से
आगे
पीछे करने
के फेर में
सब कुछ
वहीं
रह जाता है
जहाँ होता है
इस
सब के बीच
अंधेरा
बदल लेता है
खुद को भी
और बदलता
चला जाता है
सोच को भी अपनी
अब
अंधेरा
डरता नहीं है
उजाले
से भागता
भी नहीं है
अंधेरे
ने सीख
लिया है
जीना
और
कर लेना
समझौता
हालात से
अंधेरा
अब खुद
दीपावली
मनाता है
दिये
जलाता है
रोशनी होती है
चारों तरफ
अंधेरा
छुपा लेता
है खुद को
और
मदद
करती है
रोशनी भी
उसको
बचाने के लिये
जाला
नहीं सीख पाया
टिकना अभी भी
आता है
और
चला जाता है
अंधेरा
मजबूती से
अपनी जगह को
दिन पर दिन
मजबूत कर
ले जाता है
बदल
चुका है
अपनी सोच को
समय के साथ
और आज
अंधेरा
सबसे पहले
दिया जलाता है ।
चित्र साभार: http://srilankabrief.blogspot.in
बहुत
खुश है
पहचानता है
रोशनी
के त्यौहार
के कदमों
की आहट को
समय
के साथ
बदल लेनी
चाहिये सोच
ऐसा कहा
जाता है
और
सोचने
वाला
सोचता ही
रह जाता है
अपनी
सोच को
समय की सोच से
आगे
पीछे करने
के फेर में
सब कुछ
वहीं
रह जाता है
जहाँ होता है
इस
सब के बीच
अंधेरा
बदल लेता है
खुद को भी
और बदलता
चला जाता है
सोच को भी अपनी
अब
अंधेरा
डरता नहीं है
उजाले
से भागता
भी नहीं है
अंधेरे
ने सीख
लिया है
जीना
और
कर लेना
समझौता
हालात से
अंधेरा
अब खुद
दीपावली
मनाता है
दिये
जलाता है
रोशनी होती है
चारों तरफ
अंधेरा
छुपा लेता
है खुद को
और
मदद
करती है
रोशनी भी
उसको
बचाने के लिये
जाला
नहीं सीख पाया
टिकना अभी भी
आता है
और
चला जाता है
अंधेरा
मजबूती से
अपनी जगह को
दिन पर दिन
मजबूत कर
ले जाता है
बदल
चुका है
अपनी सोच को
समय के साथ
और आज
अंधेरा
सबसे पहले
दिया जलाता है ।
चित्र साभार: http://srilankabrief.blogspot.in