उलूक टाइम्स: मजमा
मजमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मजमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

जय हो आप की मालिक

ओये
क्या है?

कोई मजमा
है क्या ?

नहीं है
तो बता

है तो
वही बता

कुछ कह
तो सही

मत कह
क्या फर्क
पढ़ना है

ये सरकस
उसके लिये
नहीं है
जो बंदर है

उसके लिये है
जो सिकंदर है

आम और खास
यहाँ और वहाँ
रामपाल और
यादव सिंह
वहाँ भी और
यहाँ भी

सब जगह
एक सा

इनाम चाहिये ?

नहीं चाहिये
तो यहाँ क्यों है ?

हूँ
मेरी मरजी

मेरी मरजी

ब्लागर हूँ
मालिक

क्यों है ?

पता नहीं
मालिक

ऐलैक्सा रैंक
क्या है ?

पता कर लो
मालिक

कितने हिट
होते हैं पेज में ?

ये हिट
क्या होते हैं
मालिक?

कितने इनाम
मिले हैं ?

अभी तक तो
नहीं मिले
हैं मालिक

कितने लोग
पढ़ते हैं ?

दो मालिक

अबे मालिक
कौन है

आप हो मालिक

तू कौन है

आप बताओ
ना मालिक ।

चित्र साभार: www.dreamstime.com

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

नहीं सोचना है सोच कर भी सोचा जाता है बंदर, जब उस्तरा उसके ही हाथ में देखा जाता है

योग्यता के मानक
एक योग्य व्यक्ति
ही समझ पाता है

समझ में बस ये
नहीं आता है
“उलूक” ही
क्यों कर ऐसी ही
समस्याओं पर
अपना खाली
दिमाग लगाता है

किसी को खतरा
महसूस हो ऐसा
भी हो सकता है

पर हमेशा एक
योग्य व्यक्ति
अपने एक प्रिय
बंदर के हाथ में
ही उस्तरा
धार लगा कर
थमाता है

जब उसका
कुछ नहीं जाता है
तो किसी को
हमेशा बंदर
को देख कर
बंदर फोबिया
जैसा क्यों
हो जाता है

अब भरोसे में
बहुत दम होता है
इसीलिये बंदर को
जनता की दाढ़ी
बनाने के लिये
भेज दिया जाता है

नीचे से ऊपर तक
अगर देखा जाता है
तो बंदर दर बंदर
उस्तरा दर उस्तरा
करामात पर
करामात करता
हुआ नजर आता है

सबसे योग्य
व्यक्ति कहाँ पर
जा कर मिलेगा
पता ही नहीं
लग पाता है

बंदरों और उस्तरों
का मजमा पूरा
ही नहीं हो पाता है

यही सब हो रहा
होता है जब
अपने आसपास

दिल बहुत खुश
हो जाता है बस
यही सोच कर
अच्छा करता है
वो जो दाढ़ी कभी
नहीं बनवाता है

योग्यता बंदर
और उस्तरे के
बारे में सोच
सोच कर खुश
होना चाहिये
या दुखी का
निर्णय ऊपर
वाले के लिये
छोड़ना सबसे
आसान काम
हो जाता है

क्योंकि गीता में
कहा गया है
जो हो रहा है
वो तो ऊपर वाला
ही करवाता है

“उलूक” तुझे
कुछ ध्यान व्यान
करना चाहिये
पागल होने वाले
को सुना है
बंदर बहुत
नजर आता है ।