ये अध्याय बाद में कभी ग्रन्थ
में जोड़ा जाएगा
भगवान ने लीला की थी इतिहास ये बताएगा
किये होंगे युद्ध रामायण और गीता में कभी
एक अवतार चुनाव से कलियुग में सब निपटायेगा
गीता और मानस पुरानी कहानी हो गयी है
आगे बातों बातों में बस बातों का जिक्र आयेगा
भगवान कृष्ण ने शंख फूँका होगा मैदान में
अभी तो बिगुल बजा है कहने से काम हो जाएगा
पढ़ा लिखा एक बेवकूफ है ‘उलूक’ ही है केवल
उसको पता है और समझ में भी आ गया है उसके
उसने पढ़ा ही नहीं ना ही लिखा कहा वो जाएगा
भीड़ का उन्माद दिखता नहीं जिसे ज़रा सा भी
कैसे उस की बात पर कोई ध्यान दे पायेगा
राम त्रेता युग में रहे और कृष्ण द्वापरयुग में रहे
तुलसी ने लिखा कुछ भी कैसे मान लिया जाएगा
व्यास ने भी लिखा था कुछ अंड बंड
नहीं था मगर ऐसा समय पर बताया जाएगा
कविता बहुत लिख रहे कवि भी हैं अद्भुद है यहां पर
चिट्ठे खुल के लिख रहे हैं मौसम और बारिश भी
पुलिस चोरों के साथ दिख रही है कौन कह पायेगा
एक जज इस्तीफा देगा और चुनाव लड़ने चले जाएगा
जो हो रहा है बहुत अच्छा हो रहा है
जो होगा अच्छा होगा ही कहा जाएगा
मत देने जाना है सभी को
मत कहां जा कर गिरेगा पता चल जाएगा
मत कहां जा कर गिरेगा पता चल जाएगा
लोकतन्त्र है बहुत मजबूत भी है
चिंता किसी को हो ना हो क्या फर्क पड़ता है
चिंता किसी को हो ना हो क्या फर्क पड़ता है
लेकिन डरपोक का डर
इतिहास में पक्का दर्ज किया जाएगा |
इतिहास में पक्का दर्ज किया जाएगा |
चित्र साभार: https://pngtree.com/
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" रविवार 07 अप्रैल 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !
जवाब देंहटाएंजो हो रहा है बहुत अच्छा हो रहा है
जवाब देंहटाएंजो होगा अच्छा होगा ही कहा जाएगा
मत देने जाना है सभी को
मत कहां जा कर गिरेगा पता चल जाएगा
लोकतन्त्र है बहुत मजबूत भी है
चिंता किसी को हो ना हो क्या फर्क पड़ता है
लेकिन डरपोक का डर
इतिहास में पक्का दर्ज किया जाएगा |
बेहतरीन 🙏
अद्भुत अनुपम
जवाब देंहटाएंवाह! लाजवाब....!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबढ़िया कहा 👌
जवाब देंहटाएंवाह! लाजवाब प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंजो हो रहा है बहुत अच्छा हो रहा है
जवाब देंहटाएंजो होगा अच्छा होगा ही कहा जाएगा
मत देने जाना है सभी को
मत कहां जा कर गिरेगा पता चल जाएगा
-गजब की रचना
-मत देने जाने की जरूरत भी क्या है.... बिन गए भी मत वहीँ गिरेगा जहाँ गिरना है...
मैं जब मिला! तुरंत ये जबाब मिला क्या इस दुनिया में अभी इंसानियत जिन्दा हैं। मन बहुत खुश हुआ। और ये कुछ समय तक चला। और फिर अचानक से ये पता चला इंसानियत का दम घोटू उल्लू फिर से #एक्टिव कर दिया गया है ।
जवाब देंहटाएं🙏🏻चिंता किसी को हो ना हो क्या फर्क पड़ता है
लेकिन डरपोक का डर
इतिहास में पक्का दर्ज किया जाएगा |🙏🏻 कोटी कोटी नमन सर जी 💐