लिख देने
के बाद भी
यहीं पर
पड़ा हुआ
नजर आता है
इतनी सी
भी मदद
नहीं करता
कहीं को चला
भी नहीं जाता है
अखबार
से ही सीख
लेता कुछ कभी
कितनो
का लिखा
अपने सिर पर
उठा उठा
कर लाता है
खुद ही जाकर
हर किसी के घर भी
रोज हो ही आता है
अपनी
अपनी खबर
पढ़ लेने का मौका
हर कोई
समानता से
पा भी जाता है
बहुत
कम होते हैं ऐसे
जिन्हे है फुरसत यहाँ
जमाने भर की
और वो
यहाँ आ कर
पढ़ क्या गया तुझको
तू तो
बहुत ही मजे
मजे में आ जाता है
कुछ तो
सऊर सीख भी ले अब
इधर उधर के
पन्नों से कभी
जिसमें
लिखा हुआ
कुछ भी कहीं भी
बहुत
सी जगह
पर जा जा कर
कुछ ना कुछ
लिखवा ही लाता है
एक तू है पता नहीं
किस चीज का बना हुआ
ना खुद लिख पाता है
ना ही कुछ किसी से
लिखवा ही पाता है
जब देखो
जिस समय देखो
यहीं पर पड़ा रह रह कर
बेकार में
सारी जगह
घेरता चला जाता है
अरे ओ
बेवकूफ पन्ने
किसी की समझ में
बात आये ना आये
तेरी समझ में
कभी भी कुछ
क्यों नहीं आता है
'उलूक'
के बारे में
भी कुछ सोच
लिया कर कभी
उससे भी
आँखिर
कब तक और
कहाँ तक सब
लिखा जाता है ।
के बाद भी
यहीं पर
पड़ा हुआ
नजर आता है
इतनी सी
भी मदद
नहीं करता
कहीं को चला
भी नहीं जाता है
अखबार
से ही सीख
लेता कुछ कभी
कितनो
का लिखा
अपने सिर पर
उठा उठा
कर लाता है
खुद ही जाकर
हर किसी के घर भी
रोज हो ही आता है
अपनी
अपनी खबर
पढ़ लेने का मौका
हर कोई
समानता से
पा भी जाता है
बहुत
कम होते हैं ऐसे
जिन्हे है फुरसत यहाँ
जमाने भर की
और वो
यहाँ आ कर
पढ़ क्या गया तुझको
तू तो
बहुत ही मजे
मजे में आ जाता है
कुछ तो
सऊर सीख भी ले अब
इधर उधर के
पन्नों से कभी
जिसमें
लिखा हुआ
कुछ भी कहीं भी
बहुत
सी जगह
पर जा जा कर
कुछ ना कुछ
लिखवा ही लाता है
एक तू है पता नहीं
किस चीज का बना हुआ
ना खुद लिख पाता है
ना ही कुछ किसी से
लिखवा ही पाता है
जब देखो
जिस समय देखो
यहीं पर पड़ा रह रह कर
बेकार में
सारी जगह
घेरता चला जाता है
अरे ओ
बेवकूफ पन्ने
किसी की समझ में
बात आये ना आये
तेरी समझ में
कभी भी कुछ
क्यों नहीं आता है
'उलूक'
के बारे में
भी कुछ सोच
लिया कर कभी
उससे भी
आँखिर
कब तक और
कहाँ तक सब
लिखा जाता है ।