उलूक टाइम्स: गजब है सोचा भी नहीं कभी कभी ये सब भी यहीं पर होना है

सोमवार, 23 नवंबर 2015

गजब है सोचा भी नहीं कभी कभी ये सब भी यहीं पर होना है


उसे मालूम है
किसी के कुछ भी कहने देने से
कहीं भी कुछ भी नहीं होना है

उसी के सारे कहने वालों ने मिलकर
सब कुछ उसी का कहना
उसी के शब्दों उसी की भाषा
उसी की आवाज में ही कहना है

बड़ा बैनर है बड़ी बातें को
बड़े बड़े खम्भों के बीच में बड़ी शान से रहना है
खड़े हैं चाहे बड़े हैं खम्भों का बोझ
कौन सा किसी को अपने कंधों पर ही सहना है

छोटे छोटे
छोटे नारों के छोटे विचारों के
छोटे करतब बाजों को एक खम्भे से
दूसरे खम्भे तक दौड़ते कूदते रहना है

बहस होनी है देश के लिये
देशवासियों के सिवा
इसने उसने सभी ने उसमें रहना है भाग लेना है

कहना क्या है क्या नहीं है
ना सोचना इसने है ना उसने है
समझने की बात है समझने वालों के लिये
नासमझ होने से दिखाने से
इसका उसका सबका ही भला होना है

अपनी बातों को
अपनी सोच के साथ
बस चाँद तारों की दुनियाँ के लिये
छोड़ देना है

मत कर ‘उलूक’ इतनी हिम्मत
सब कुछ कह देने की अपनी

अपनी अपनी कह देने वाले को सुना है
अब यहाँ नहीं कहीं और जा कर के रहना है ।


चित्र साभार: es.dreamstime.com

9 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (25-11-2015) को "अपने घर भी रोटी है, बे-शक रूखी-सूखी है" (चर्चा-अंक 2171) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    कार्तिक पूर्णिमा, गंगास्नान, गुरू नानर जयन्ती की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. जय मां हाटेशवरी....
    आप ने लिखा...
    कुठ लोगों ने ही पढ़ा...
    हमारा प्रयास है कि इसे सभी पढ़े...
    इस लिये आप की ये खूबसूरत रचना....
    दिनांक 25/11/2015 को रचना के महत्वपूर्ण अंश के साथ....
    पांच लिंकों का आनंद
    पर लिंक की जा रही है...
    इस हलचल में आप भी सादर आमंत्रित हैं...
    टिप्पणियों के माध्यम से आप के सुझावों का स्वागत है....
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
    कुलदीप ठाकुर...

    जवाब देंहटाएं
  3. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, कहीं ई-बुक आपकी नींद तो नहीं चुरा रहे - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. शुभ प्रभात
    सोचना है कि
    कहाँ पर सोचा जाए
    ..एक गम्भीर चिन्तन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में रविवार 23 नवंबर , 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं