उलूक टाइम्स: समय के हिसाब से गिरगिटया सहूर हजूर के हिसाब से कुछ रंग बदलना सीख

सोमवार, 22 सितंबर 2025

समय के हिसाब से गिरगिटया सहूर हजूर के हिसाब से कुछ रंग बदलना सीख



हौले हौले से कर आंखे बंद
ध्यान में कुछ लिखना सीख उसके बाद
साध कान को बांध आवाज को
व्यवधान में कुछ लिखना सीख उसके बाद
बंद कर मुंह दिल में गुनगुना राग सुन बिना आवाज
संधान में कुछ लिखना सीख उसके बाद
साधक हो जाएगा सधेगा खुद भी
बाधाओं के बाजार लगेंगे
बस तू थोड़ा सा कुछ बिकना सीख
सधी हुई लेखनी से सधा हुआ कुछ लिखा हुआ
सामने कागज पर उतर आएगा
भीड़ होगी मधुमक्खियों की तरह
जहर के पानदानों के विज्ञापनों में निखरना सीख
सम्मान मिलेगा अनुदान मिलेगा
जुटेंगे लोग मंच में बैठे सद्गुरुओं के मध्य स्थान मिलेगा
थोड़ा सा बस झपटना सीख
लिख दिया कर ‘उलूक’ उबकाइयां सभी
रोकना क्यों हैं उलटियां होने से पहले
संवेदनाएं कुछ लपकना सीख |


चित्र साभार: https://www.dreamstime.com/

2 टिप्‍पणियां:

  1. आज के दौर में कंठ तक आत्ममुग्धता से भरे हैं अधिकांशतः... सिखाना भले सरल हो पर काश कि सीखना आसान होता ....।
    सादर प्रणाम सर।
    --------
    नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार २३ सितंबर २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. आज के दौर में कंठ तक आत्ममुग्धता से भरे हैं अधिकांशतः... सिखाना भले सरल हो पर काश कि सीखना आसान होता ....।
    सादर प्रणाम सर।
    --------
    नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार २३ सितंबर २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं