उलूक टाइम्स: अर्थ
अर्थ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अर्थ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 जुलाई 2015

गणित लगाकर लिखने से एक लिखा एक ही माना बतायेगा

लिखने
का गणित
सीख कर लिख

उसके बाद
कुछ भी
जोड़ घटाना
गुणा भाग लिख

देख
दो और दो
चार ही हो पायेगा

गणितज्ञ लेखक

जो भी
लिखेगा
लिखा हुआ
अपने आप ही

सीधे
पाठक तक

सवालों के
जवाब की तरह
लिखे लिखाये
को पहुँचायेगा

चार
का तीन
या पाँच
बनाना भी
कोई चाहेगा
तब भी नहीं
बना पायेगा

अर्थ
लिखने
और पढ़ने
के बीच का
समझने समझाने में

नहीं गड़बड़ायेगा

साफ साफ
लिखा हुआ
साफ साफ
पढ़ा जायेगा

खाना भी
चाहेगा कोई
समझा कर
बीच में कुछ
अपने हिसाब का

बिना
गणित सीखे
नहीं कर पायेगा

लिखे
लिखाये में
वैसे भी कोई
खाने पीने का
जुगाड़ नहींं

समझ
में आ गई
बात पर कोई भी
कमीशन नहीं
बना पायेगा

मुश्किल होगा
करना कोई घोटाला

एक बात
का एक ही मतलब
निकल कर आयेगा

दुखी
क्यों होते हो मित्र

लिखो मन से
कितने ही गीत
माना वही निकलेगा
जो लिखने वाले से
दिल से लिखा जायेगा

‘उलूक’
नहीं पढ़ सका गणित
ये अलग बात है

कोई
हिसाब किताब
खुश रहो
बेफिकर रहो
अपना नहीं लगायेगा ।

चित्र साभार: www.clipartpanda.com