अपनी लकीर को
पीटने का मजा ही कुछ और है
और
जब अपनी लकीर को खींचता हुआ
साथ साथ पीटता हुआ
लकीर खीँचने वाला देखता कहीं और है
तो देखता है
हर तरफ ही उसके लकीर ही लकीर है
हर लकीर के साथ
उसे खींचने वाला एक फकीर है
समझ में आता है चाहे देर में आता है
पर जब आता है पता चल पाता है
यही है जो और कहीं भी नहीं है
वो है और बस वही एक फकीर है
और
उसकी खींची हुई ही लकीर एक लकीर है
एक फकीर
और उस फकीर की एक लकीर
हर किसी के समझ में नहीं आती है
आ भी नहीं सकती है
लकीर को समझने के लिये
खुद भी होना पड़ता है कुछ
कुछ और नहीं बस एक फकीर है
फकीर फकीर के आस पास ही मडराते हैं
बस एक लकीर का फकीर ही
खुद अपनी ही लकीर को पीटने में खुश दिखता है
और कोशिश करता है
खींच पाये हर दिन हर पहर
कहीं ना कहीं सीधी ना भी सही
एक टेढ़ी मेढ़ी ही सही बस और बस एक लकीर
जिसे देखने वाला
ना चाहते हुऐ भी कह पड़े देख कर
कि
हाँ है और यही एक लकीर है
लेकिन सच कुछ और है
लकीर को कोई नहीं कहता है कि लकीर है
पीट सब रहे हैं
पर पीटने वालों में से एक भी ऐसा नहीं है
जिसे
कहा जा सके कि वो एक फकीर है
लेकिन
किया क्या जा सकता है
सारे लकीर के फकीर
एक जगह पर एक साथ दिख जाते हैं
और
फकीर खुद खीँचता भी है जिसे
वो उसकी अपनी ही लकीर है
और खुद ही पीटता भी है जिसे
वो भी उसकी अपनी ही लकीर है
होता है पर कोई नहीं कहता है
बस उसे और उसे ही
कि
वही है बस एक वास्तव में जो
लकीर का फकीर है।
चित्र साभार: www.threadless.com