उलूक टाइम्स

गुरुवार, 2 अगस्त 2012

रक्षाबंधन मनायें चलो जुगाड़ पेटेंट करायें


रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
आज काम में ले ही आयें
भाईयों और बहनोंं का उत्साह
इस बहाने से चलो कुछ बढ़ायें

जोड़तोड़ के 
लिये मशहूर जनतंत्र में
आओ कुछ जुगाड़ को समझें आत्मसात करें 
और जुगाड़ियों को नजदीक से जान कर
अपना ज्ञान बढ़ायें

जुगाड़ के इस 
गजब के हुनर को 
कोशिश कर 
देश के काम में लाने का
कुछ जुगाड़ आज लगायें

जुगाड़ी देश वासियों को
चलो ये संदेश आज दे कर आयें
जुगाड़ बनाने और इस के लिये 
मनमाफिक जुगाड़ का गणित
काम में लाने का पेटेंट आज करायें

कैसे किसी 
असंभव काम को
जुगाड़ लगा कर संभव हम बना ले जायें
काम अपना अपना निकलवाने के लिये
किस 
मौके पर कौन सा जुगाड़ हम लगायें

किस काम को कौन सा जुगाड़ कर ले जायेगा
और इसके लिये किन किन जुगाड़ियों को
इस बार एक कर काम लिया जायेगा
परम्यूटेशन काम्बीनेशन के इस जुगाड़ी जादू को
चलो आज एक बार फिर कहीं आजमायें

वाकई आज 
जरूरत है इस कठिन दौर में एक
जुगाड़ियों के महा सम्मेलन की
चलो कुछ जुगाड़ियों को उकसायें

जुगाड़ कुछ कर 
हम इसको कर ही ले जायें
सारी दुनियाँ को क्यों नहीं आज
जुगाड़ काँसेप्ट से हम रूबरू करायें

कैसे नहीं होगा 
अन्नाबाबा का आंदोलन सफल
आईये हम अपने सारे जुगाड़ों को
सारी जुगाड़ी ताकतों के साथ आज झोंक ले जायें

अन्नाबाबा के 
लिये
जुगाड़ के 
हथियार को आजमायें
पुरानी भीड़ एक बार फिर से जुटा कर दिखायें
जुगाड़ की ताकत चलो आज एक बार
देश के लिये आजमायें ।
---------------------
चित्र साभार:
https://in.pinterest.com/sayed_askari/indian-jugad/