उलूक टाइम्स: जुगाड़
जुगाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जुगाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 अगस्त 2013

राज्य शैक्षणिक पुरुस्कार बस दौ सौ अंको की है अब दरकार

मास्साब मिले  
पर बहुत ही
दिनों के बाद
हुई नमस्कार
पूछने लगा
उनके हाल चाल
मोटे ताजे बहुत
नजर आ रहे हो
मतलब बीमारी
से निपट के तो
नहीं आ रहे हो
जरूर कहीं
एल टी सी
पर घूम घाम
कर आ रहे हो
अरे नहीं बस
कुछ तैय्यारी
में लगा हुआ हूँ
इसलिये कहीं भी
नहीं जा रहा हूँ
अडो़स पडो़स की
शादी में भी बीबी
को भिजवा रहा हूँ
मर वर गया हो
कहीं कोई तो
बहाने कुछ नये
बना ले जा रहा हूँ
आन्दोलन सान्दोलन
से वैसे भी कोई नाता
क्या रखना हो रहा है
हड़तालियों के जुलूस
को देख कर पिछली
गली से दूसरी गली
को निकल जा रहा हूँ
अरे भाई तुम तो ऎसे
बता रहे हो जैसे कोई
पहाड़ सामने से आ कर
तुम्हारे खड़ा हो गया हो
और तुमसे उसे ना
उठाया जा रहा हो
जी नहीं ऎसा कुछ नहीं है
अब स्कूल के पाँच साल
की पढाई के मिलने
वाले हैं पच्चीस अंक
इसलिये घर पर
ट्यूशन की कक्षाऎं
चला रहा हूँ
पाँच अंक शीर्ष
अधिकारी देगा
उसके घर रोज
एक चक्कर
लगा रहा हूँ
पाँच अंक चयन समिती
के हाथ में होंगे
कौन होंगे इसमें शामिल
इसको पता लगाने का
जुगाड़ लगा रहा हूँ
रिजल्ट का रिकार्ड
भी रखना है सही
कैसे होगा ये सब
उसके लिये भी
दिमाग लगा रहा हूँ
गोपनीय होता है
यह सारा काम
अभी इस पत्ते को
आपके सामने नहीं
खोल पा रहा हूँ
छात्रों की खेल
प्रतियोगिता के भी
मिलने वाले हैं अंक
इसलिये छात्रों से
दूध घीं घर पर
ही मंगवा रहा हूँ
इसीलिये कुछ पहले
से स्वस्थ नजर मैं
तुमको आ रहा हूँ
अब तुमसे क्या छुपाना
राज्य शैक्षणिक पुरुस्कार
के लिये दौ सौ अंको
का करना पडे़गा
अब तो सभी को जुगाड़
इसलिये बिना अंको के
कैसे पहुँचा जाता है
सबसे ऊँची पायदान
ये राज नेताओं से
पूछने के लिये बीच
बीच में छुट्टी पर
राजधानी की तरफ
चला जा रहा हूँ
और क्या हाल चाल
हो रहे हैं देश के
ये तक भी आजकल
किसी से नहीं
पूछ पा रहा हूँ ।

गुरुवार, 2 अगस्त 2012

रक्षाबंधन मनायें चलो जुगाड़ पेटेंट करायें


रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
आज काम में ले ही आयें
भाईयों और बहनोंं का उत्साह
इस बहाने से चलो कुछ बढ़ायें

जोड़तोड़ के 
लिये मशहूर जनतंत्र में
आओ कुछ जुगाड़ को समझें आत्मसात करें 
और जुगाड़ियों को नजदीक से जान कर
अपना ज्ञान बढ़ायें

जुगाड़ के इस 
गजब के हुनर को 
कोशिश कर 
देश के काम में लाने का
कुछ जुगाड़ आज लगायें

जुगाड़ी देश वासियों को
चलो ये संदेश आज दे कर आयें
जुगाड़ बनाने और इस के लिये 
मनमाफिक जुगाड़ का गणित
काम में लाने का पेटेंट आज करायें

कैसे किसी 
असंभव काम को
जुगाड़ लगा कर संभव हम बना ले जायें
काम अपना अपना निकलवाने के लिये
किस 
मौके पर कौन सा जुगाड़ हम लगायें

किस काम को कौन सा जुगाड़ कर ले जायेगा
और इसके लिये किन किन जुगाड़ियों को
इस बार एक कर काम लिया जायेगा
परम्यूटेशन काम्बीनेशन के इस जुगाड़ी जादू को
चलो आज एक बार फिर कहीं आजमायें

वाकई आज 
जरूरत है इस कठिन दौर में एक
जुगाड़ियों के महा सम्मेलन की
चलो कुछ जुगाड़ियों को उकसायें

जुगाड़ कुछ कर 
हम इसको कर ही ले जायें
सारी दुनियाँ को क्यों नहीं आज
जुगाड़ काँसेप्ट से हम रूबरू करायें

कैसे नहीं होगा 
अन्नाबाबा का आंदोलन सफल
आईये हम अपने सारे जुगाड़ों को
सारी जुगाड़ी ताकतों के साथ आज झोंक ले जायें

अन्नाबाबा के 
लिये
जुगाड़ के 
हथियार को आजमायें
पुरानी भीड़ एक बार फिर से जुटा कर दिखायें
जुगाड़ की ताकत चलो आज एक बार
देश के लिये आजमायें ।
---------------------
चित्र साभार:
https://in.pinterest.com/sayed_askari/indian-jugad/

सोमवार, 21 नवंबर 2011

ईमानदार

आज
अचानक मैं
कहीं
गलती से
पहुंच बैठा
तभी कोई
सामने आया
और बोला
गुरू जी
भ्रष्टाचार
के विरुद्ध
चल रही है
अंदर
हाल में
लड़ाई
आप भी
शामिल हो के
जरा ले लो
ना अंगड़ाई
मैं झेंपा
थोड़ा शर्माया
फिर थोड़ा
हिम्मत कर
बड़बड़ाया
भाई क्यों
मुझ भ्रष्ट को
ताव दिला
रहे हो
बहुत कुछ
हो रहा है
शहर में
वहां
क्यों नहीं
बुला रहे हो?
कुछ उधर
मेरा जुगाड़
लगाओ तो
बात बने
कुछ नोट
हाथ लगें
तो तन्ख्वाह
के सांथ
दाल में तड़का
तो लगे।