उलूक टाइम्स: सामने ‘उलूक’ को देख कर खुजली से भर जाता है लेकिन बाद में कही और जा कर खुजलाता है

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

सामने ‘उलूक’ को देख कर खुजली से भर जाता है लेकिन बाद में कही और जा कर खुजलाता है


होती है खुजली कोई अनोखी बात नहीं होती है
किसको किससे होती है किसको कब होती है और
किसको कहां होती है में जरूर कुछ बात होती है

सामने से दिखे आता हुआ कोई  
खुजली हो और खुजला ना सके कोई
गलत बात होती है
रास्ता संकरा होने से इधर उधर कहीं जा ना सके कोई
चहरे पर नजर आना शुरू हो जाए खुजली
आ रही है देख कर भी मुस्कुरा ना सके कोई
कैसे कहे कोई ये बाते बस इत्तेफाक होती हैं

बहुत ही खतरनाक होती है कुछ खुजली
अचानक शुरू हो लेती है कहीं पर भी कभी भी
गजब की खुजली होती है और बेबात होती है

कोई किसी को नहीं बताता है कि खुजलाता है
कोई किसी को नहीं दिखाता है कि खुजलाता है
खुजली को महसूस भर कर लेता है थोड़ा सा
दिमाग में अपने ही कुछ दही जमाता है
मौके का इंतज़ार करता है खुजलाने वाला
लोहा गरम देख कर हमेशा हथौड़ा चलाता है

खुजली हुई थी बहुत जोर से हुई थी
खुजला लिया गया है साफ़ साफ़ पता चल जाता है
एक नोटिस छोटा झंडा फहराने का
और एक नोटिस झंडे पर ज़रा  सा टेड़ा डंडा लगाने का
एक डंडे वाला हाथ में जब थमा जाता है

‘उलूक’ कुछ दवा क्यों नहीं खाता है
कुछ ईलाज अपना क्यों नहीं करवाता है
बहुत से लोगों को किसलिए होने लगती है खुजली
जब भी कभी उन्हें तू
सामने से मुस्कुराता हुआ आता नजर आ जाता है ?

चित्र साभार: https://www.dreamstime.com/



 

5 टिप्‍पणियां:

  1. मौके का इंतज़ार करता है खुजलाने वाला
    लोहा गरम देख कर हमेशा हथौड़ा चलाता है

    बहुत से लोगों को किसलिए होने लगती है खुजली
    जब भी कभी उन्हें तू
    सामने से मुस्कुराता हुआ आता नजर आ जाता है ?

    -सटीक चित्रण-बेहद उम्दा वर्णन
    मुस्कुराते रहिए लिखते रहिए

    जवाब देंहटाएं
  2. सुबह की शुरुआत सही मे सही ही है
    हर व्यक्ति उठते ही पहले सर खुजलाता है
    फिर दोनों हाथ को देखता है
    प्रभाते कर दर्शनम्
    आज के अंक में आपको देखकर अजहद खुशी हुई
    सादर वंदे

    जवाब देंहटाएं
  3. सही में बहुत ही खतरनाक होती है ये खुजली ..बहुत खूब!!

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह, बढ़िया है यह खुजली पुराण, इसी की वजह से लोग कहीं ना कहीं भाग रहे हैं, काम हो रहे हैं

    जवाब देंहटाएं