उलूक टाइम्स: इंद्रियां
इंद्रियां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंद्रियां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 7 जनवरी 2015

इंद्रियों को ठोक पीट कर ठीक क्यों नहीं करवाता है

 

कान आँख नाक जिह्वा त्वचा 
को इंद्रियां कहा जाता है
इन पाँचों के अलावा 
ज्ञानी एक और की बात बताता है
छटी इंद्री जिसे कह दिया जाता है

गाँधी जी ने तीन बंदर चुने
कान आँख और जिह्वा बंद किये हुऐ
जिनको बरसों से
यहाँ वहाँ ना जाने कहाँ कहाँ दिखाया जाता है

सालों गुजर गये
थका नहीं एक भी बंदर उन तीनों में से
भोजन पानी का समय तक आता है
और चला जाता है

नाक बंद किया हुआ बंदर
क्यों नहीं था साथ में इन तीनो के
इस बात को पचाना मुश्किल हो जाता है

गाँधी जी बहुत समझदार थे
ऐसा कुछ किताबों में लिखा पाया जाता है
झाड़ू भी नहीं दे गये किसी एक बंदर के हाथ में
ये भी अपने आप में एक पहेली जैसा हो जाता है

जो भी है
अपने लिये तो आँखो से देखना ही बबाल हो जाता है
आँखे बंद भी कर ली जायें तो कानो में कोई फुसफुसा जाता है
कान बंद करने की कोशिश भी की कई बार
पर अंदर का बंदर चिल्लाना शुरु हो जाता है

एक नहीं अनेकों बार महसूस किया जाता है
‘उलूक’ तुझ ही में या तेरी इंद्रियों में ही है
कोई खराबी कहीं
आशाराम और रामपाल की शरण में
क्यों नहीं चला जाता है

ज्यादा लोग
देखते सूँघते सुनते महसूस करते हैं 
जिन जिन बातों को
तेरे किसी भी कार्यकलाप में
उसका जरा सा भी अंश नहीं आता है
सब की इंद्रियाँ सक्रिय होती हैं
हर कोई कुछ ना कुछ कर ही ले जाता है

तुझे गलतफहमी हो गई है लगता है
छटी इंद्री कहीं होने की तेरे पास
इसीलिये जो कहीं नहीं होता है
उसके होने ना होने का वहम तुझे जाता है ।

चित्र साभार: bibliblogue.wordpress.com