दिन भर की बौखलाहटें
उथल पुथल हुई सोच
बारिश के बाद के
छोटे छोटे नाले
छोटे छोटे नाले
मटमैला पानी उथली नदी
कंकड़ पत्थर धूल धक्कड़ का साम्राज्य
पारदर्शी जल के
ज्ञान के दर्शन का हरण
थोड़ी खलबली कठिन एक परीक्षा
जल की खुद की हलचल की समीक्षा
बस इंतजार और इंतजार
ठहराव तक सवरने का
मिलावट के कुछ कर गुजरने का
मिट्टी के दूर तक कहीं बहने का
पत्थर का गहराई में जा ठहरने का
आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता
तमाशा जल के भरे पूरे यौवन के खिलने का
एक दिन की बात नहीं
रोज का काम
रोज का काम
एक कफन में एक जेब सिलने का
पता चलना
उसी तरह उथले पानी के निथरने का
उसी तरह उथले पानी के निथरने का
दिखना शुरु होना आर पार
खबर छपना
ढके हुऐ सब कुछ के पारदर्शी होने का
अंदाज वही हर बार की तरह
वैसा हमेशा सही
कभी ऐसा भी
कभी ऐसा भी
कभी कभी कहीं कहीं
कह लेने का ।
चित्र: गूगल से साभार ।