उलूक टाइम्स: केला
केला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
केला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011

समझ

मेरा अमरूद उनको केला नजर आता है
मैं चेहरा दिखाता हूँ वो बंदर बंदर चिल्लाता है
मैं प्यार दिखाता हूँ वो दांत दिखाता है

मेरी सोच में लोच है उसके दिमाग में मोच है
धीरे धीरे सीख लूंगा
उसको डंडा दिखाउंगा प्यार से गले लगाउंगा

जब बुलाना होगा 
तो जा जा चिल्लाउंगा
डाक्टर की जरूरत पड़ी तो एक मास्टर ले आऊंगा

तब मेरा अमरूद उसको 
अमरूद नजर आयेगा
मेरी उल्टी बातों को वो सीधा समझ जायेगा ।